फरवरी माह में इस तारीख को है विजया और जया एकादशी, यहां जानिए तिथि और मुहूर्त

Ekadashi tithi 2025 : इस साल फरवरी महीने में विजया और जया एकादशी पड़ रही है. ये दोनों व्रत की तिथि कब है आइए जानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी 2025 को रखा जाएगा. 

Jaya and Vijaya Ekadashi date 2025 : एकादशी व्रत महीने में दो बार आता है. यह उपवास भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी तिथि पर व्रत करने और श्री हरि विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को जीवन में सुख समृद्धि और वैभव बना रहता है. अब लोग फरवरी के महीने में पड़ने वाली एकादशी तिथि के बारे जानने चाहते हैं. इस साल फरवरी महीने में विजया और जया एकादशी पड़ रही है. ये दोनों व्रत की तिथिस महत्व और पारण का समय क्या है, आइए जानते हैं. 

फरवरी की इस तारीख को रखा जाएगा प्रदोष व्रत, यहां जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

फरवरी में जया एकादशी कब है - Jaya Ekadashi 2025 date

पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 7 फरवरी दिन शुक्रवार को रात 9 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी जिसका समापन 8 फरवरी को रात 8 बजकर 15 मिनट पर होगा. ऐसे में जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी 2025 को रखा जाएगा. 

जया एकादशी तिथि महत्व - Jaya Ekadashi significance

माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी कहा जाता है. मान्यता है इस दिन विधि-विधान से पूजा अर्चना करने और ब्राह्मण को भोजन कराने से व्यक्ति को नीच योनि जैसे भूत, प्रेत, पिशाच से मुक्ति मिल सकती है.  

पारण का समय - 9 फरवरी को सुबह 7:04 से लेकर सुबह 9:17 तक.

फरवरी में विजया एकादशी कब है - Vijaya Ekadashi 2025 date

पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 23 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगा जिसका समापन 24 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर होगा.हिन्दू धर्म में उदयातिथि का विशेष महत्व है, ऐसे में यह व्रत 24 फरवरी को रखा जाएगा. 

विजया एकादशी तिथि महत्व - Vijaya Ekadashi significance

धार्मिक मान्यता है कि इस एकादशी व्रत को रखने से व्यक्ति को विजय की प्राप्ति होती है और हर शुभ काम पूरे भी होते हैं. 

पारण का समय - 25 फरवरी को सुबह 6:50 से लेकर सुबह 9:08 तक.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Milkipur Upchunav प्रतिष्ठा की लड़ाई, मिल्कीपुर का नाम कैसे पड़ा? जानें NDTV Xplainer में
Topics mentioned in this article