Shukra Rashi Parivartan 2022: शुक्र वृषभ राशि में करने जा रहे हैं प्रवेश, ज्योतिष के अनुसार इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

Shukra Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र हो बृहस्पति के बाद सबसे शुभ ग्रह माना जाता है. शुक्र के राशि परिवर्तन से इन 3 राशियों की किस्मत चमक सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Shukra Rashi Parivartan 2022: शुक्र 18 जून को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे.

Shukra Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र (Venus) को शुभ और अहम ग्रह माना गया है. इसे भौतिक सुख, विलासिता, धन और वैभव का कारक माना जाता है. ज्योतिष (Astrology) के जानकार बताते हैं कि जिस लोगों पर शुक्र देव (Shukra Dev) की कृपा होती है. जिनकी कुंडली में शुक्र शुभ स्थिति में रहते हैं, उन्हें धन-दौलत की कोई कमी नहीं होती है. शुक्र ग्रह 18 जून, शनिवार को वृषभ राशि (Taurus) में प्रवेश करने वाले हैं. वैसे तो किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर होता है, लेकिन कुछ राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होता है. शुक्र का गोचर 3 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. शुक्र देव की कृपा से इन राशियों के जीवन में खास बदवाल होने वाला है. आइए जानते हैं कि शुक्र के राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) से किन 3 राशियों को लाभ होने वाला है. 

शुक्र का राशि परिवर्कतन इन 3 राशयों के लिए है शुभ | Venus zodiac change is auspicious for these 3 zodiac signs


 

मेष (Aries)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र का राशि परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए खास रहने वाला है. इस राशि के दूसरे भाव में शुक्र का गोचर होने वाला है. गोचर की अवधि में व्यापार में आर्थिक लाभ होने वाला है. कहीं अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. बिजनेस में विस्तार होगा. इस दौरान जीवनसाथी का भरपूर साथ मलेगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. 

कर्क (Cancer)- इस राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का गोचर बेहद लाभकारी माना जा रहा है. ज्योतिष के मुताबिक शुक्र ग्रह आपकी राशि के 11वें भाल में प्रवेश करेंगे. 11वां भाव आमदनी का माना जाता है. शुक्र गोचर की अवधि में अतिरिक्त आमदनी बढ़ सकती है. व्यापार में मुनाफा हो सकता है. साथ ही इस दौरान लाइफ पार्टनर का साथ मिलेगा. साथ ही आपसी रिश्ते मजबूत होंगे. बिजनेस के काम से विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. जो कि लाभकारी साबित होगी. 

Advertisement

सिंह (Leo)- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्र का गोचर इस राशि के 10वें भाव में होगा. दसवां भाव कर्यक्षेत्र का माना जाता है. शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ साबित होगा. शुक्र गोचर की अवधि में नई नौकरी मिल सकती है. इसके साथ ही जॉब में प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है. नौकरी में स्थान परिवर्तन का भी योग है. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. कार्य स्थल पर अधिकारियों का साथ मिलेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. किसी साथी से आर्थिक लाभ हो सकता है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन