तुलसी की सूखी मंजरी को ऐसे करें पूजा-पाठ में इस्तेमाल, घर में रहेगी सुख शांति और समृद्धि

Basil plant : तुलसी की मंजरी बहुत लाभकारी होती है. इसका पूजा पाठ में उपयोग कई तरह की परेशानियों से निजात दिलाती है जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tulsi की मंजरी गंगाजल में डालकर छिड़कने से घर में सकारात्मकता आती है.

Tulsi ke upay : तुलसी का पौधा घर में अगर रहता है तो इससे कई सकारात्मक प्रभाव व्यक्ति के जीवन में और घर के वातावरण में पड़ता है. इसका धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व से हर कोई वाकिफ है. इसकी पत्ती का इस्तेमाल सर्दी-खांसी बुखार जैसे रोगों में भी किया जाता है और भगवान को जल और प्रसाद चढ़ाने में भी. यहां तक की इसकी मंजरी (tulsi ke manjari ke fayde) भी बहुत लाभकारी होती है. इसका पूजा पाठ में उपयोग कई तरह की परेशानियों से निजात दिलाता है जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं. तो चलिए जानते हैं उन फायदो के बारे में.

तुलसी की मंजरी के लाभ

  • वैसे तो तुलसी की पत्ती भगवान शिव को नहीं चढ़ाई जाती है लेकिन इसकी मंजरी को चढ़ाना अच्छा माना जाता है. इससे आर्थिक परेशानियों से निजात मिल सकता है.

  • वहीं, भगवान विष्णु की पूजा पाठ में तुलसी की मंजरी चढ़ाना अच्छा माना जाता है. क्योंकि उनको बेहद प्रिय है. मान्यता है कि ऐसा करने मोक्ष की प्राप्ति होती है.

  • वहीं, गंगाजल में तुलसी की पत्ती व मंजरी मिलाकर घर में छिड़कने से पैसे की परेशानी से निजात मिलता है. इससे नकारात्मकता भी दूर होती है. 

  • मंजरी को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें इससे धन धान्य आएगा और सकारात्मकता जो बनी रहेगी वो अलग. इससे घर में बरकत आती है.      

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

                                                              

Featured Video Of The Day
SEBI का ₹250 SIP का Plan, Mutual Fund में निवेश होगा आसान! | EXPLAINER
Topics mentioned in this article