Vastu Tips: घर की सुख समृद्धि के लिए खास माने जाते हैं ये 5 वास्तु टिप्स, आप भी जानें

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र सकारात्मक ऊर्जा और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के उन 5 खास वास्तु टिप्स के बारे में जो घर की सुख-समृद्धि और संपन्नता के लिए खास माने गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Vastu Tips: घर की सुख-समृद्धि के लिए खास माने जाते हैं ये 5 वास्तु टिप्स.

Vastu Tips for Money: वास्तु में दिशा का खास महत्व दिया गया है. यही वजह है कि देवी-देवताओं के लिए ईशान कोण का जिक्र किया गया है. उसी तरह से घर की अलग-अलग दिशाओं का भी खास महत्व है. वास्तु शास्त्र का सिद्धांत सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. सकारात्मक ऊर्जा घर में सुख-समृद्धि लाती है जबकि नकारात्मक ऊर्जा जीवन को कई तरह की परेशानियां घेर देती है. घर का वास्तु खराब हो तो व्यक्ति मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहता है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के उन 5 प्रभावशाली उपायों के बारे में जिससे घर में सुख-समृद्धि और बरकत आती है. 

घर की सुख समृद्धि के लिए वास्तु टिप्स

 - घर का खराब वास्तु आर्थिक समस्या पैदा करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार शौचालय अगर घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बना हो तो व्यक्ति हमेशा आर्थिक तंगी में रहता है. इसलिए घर की इस दिशा में शौचालय ना  बनवाएं.

 - अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और आपने कर्ज भी ले रखा तो ये उपाय जरूर आजमाएं. कर्ज मुक्ति के लिए कांच लगवाना बहुत शुभ माना जाता है. यह कांच घर या दुकान की उत्तर-पूर्व दिशा में लगवाना चाहिए. ध्यान रहे कि यह लाल, सिंदूरी या मैरून रंग का ना हो.

- कर्ज से जल्द से जल्द मुक्ति पाने के लिए वास्‍तु का ये उपाय बहुत कारगर है. अपने धन को घर या दुकान की उत्तर दिशा में रखें. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति तो मिलती ही है, साथ ही धन लाभ भी होता है.

 - वास्तु शास्त्र के अनुसार आर्थिक समस्या दूर करने के लिए आपको घर में छोटे-मोटे बदलाव भी करने चाहिए. जैसे मुख्य द्वार के पास एक और छोटा-सा द्वार लगवाने से घर में धन का आगमन होता है.

- वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपने किसी से कर्ज लिया है तो इसकी किस्त हमेशा मंगलवार के दिन ही चुकाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से कर्ज जल्दी उतर जाता है और दोबारा लेने की नौबत नहीं आती है.

Featured Video Of The Day
Varanasi News: लकड़ी के हस्तशिल्प में भी बन रही वाराणसी की पहचान | News Headquarter