इस दिशा में मोरपंख रखने से मिलते हैं कई लाभ, जीवन में बनी रहती है खुशहाली, यहां जानिए वास्तु टिप्स

Peacock feather : कई घरों में तो लोग मोरपंख का गुलदस्ता सजाकर रखते हैं. लेकिन क्या आपको पता है मोर पंख किस दिशा में रखना अच्छा होता है, नहीं तो चलिए जानते हैं लेख में.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Morpankh vastu : मोरपंख को घर की पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है. आप उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर भी रख सकते हैं.

Morpankh vastu tips : मोर एक ऐसा पक्षी (Peacock) है जिसे देखकर मन खुश हो जाता है. वहीं, जब मोर अपने पंख फैलाकर नृत्य करता है दृश्य देखने लायक होता है. आपको बता दें कि मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है. इसके पंख को लोग घर में रखना बहुत शुभ मानते हैं. कई घरों में तो लोग मोरपंख का गुलदस्ता सजाकर रखते हैं. यह पक्षी बाकी सभी पक्षियों से अलग और आकर्षक है. लेकिन क्या आपको पता है मोर पंख (Peacock feather) को किस दिशा में घर के रखना अच्छा होता है, नहीं तो चलिए जानते हैं लेख में.

मोरपंख रखने की सही दिशा | Right direction of morpankh

- मोरपंख को घर की पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है. आप उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर भी रख सकते हैं.

- वहीं, जिन लोगों की कुंडली में राहु दोष होता है उन्हें उत्तर पश्चिम दिशा में मोरपंख रखना चाहिए. इससे राहु का दोष कम होता है.

- विद्यार्थी वर्ग को मोरपंख को अपनी किताब में या फिर स्टडी टेबल पर रखना चाहिए. इससे पढ़ाई में मन लगता है.

- वहीं, लिविंग रूम की पूरब वाली दीवार पर मोरपंख सजाने से भी घर में सकारात्मकता बनी रहती है. इससे घर में क्लेश नहीं होता है. 

-मोरपंख को बेडरूम में भी रखना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है. खुशियों का आगमन होता है.

- वहीं मोरपंख रखने से वास्तुदोष भी दूर होता है. बस आपको 8 छोटे पंखों को एक साथ बांधकर घर की उत्तर पूर्व दिशा की दीवार में लगाकर रख दें.

- पंख के गुच्छे को ऐसी जगह पर रखें जहां पर सबकी नजर पड़े. इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है.


 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा


 

Featured Video Of The Day
Farmers Protest: Rakesh Tikait Aligarh Police को चकमा देकर भाग निकले
Topics mentioned in this article