Vastu Tips: कठिन मेहनत के बाद भी नहीं टिकता है पैसा! मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कर सकते हैं ये आसान काम

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ उपायों को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही घर में मां लक्ष्मी का भी वास होता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vastu Tips: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए वास्तु शास्त्र के ये उपाय खास माने गए हैं.

Vastu Tips: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी (Maa Lakhsmi) को धन की देवी कहा गया है. मान्यता है कि इनकी विधिवत पूजा-अर्चना से आर्थिक जीवन में तरक्की मिलती है. साथ ही धन से जुड़ी तमाम समस्याओं का निराकरण होता है. यही कारण है कि लोग नियमित मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. साथ ही साथ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उनकी विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि तमाम कोशिशों के बावजूद भी मेहनत से अर्जित किया हुआ पैसा नहीं टिकता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक वास्तु दोष की वजह से जीवन में कई बार आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं किन उपायों से वास्तु दोष (Vastu Dosh) को दूर कर मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है.
 

शंख- वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो घर में शंख रखने से निगेटिव एनर्जी नहीं फैलती है. ऐसे में घर में शंख (Shankh) रखकर रोजाना पूजा के वक्त इसे बजाने से वातावरण में पॉजीटिव एनर्जी का संचार होता है. साथ ही इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. 


मां लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति- वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के जानकार बताते हैं कि घर में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और धन के देवता कुबेर की मूर्ति रखना शुभ है. ऐसे में मां लक्ष्मी और कुबेर देवती की कृपा पाने के लिए घर में इनकी मूर्ति रखें. माना जाता है कि इन मूर्तियों को रखने से आमदनी बढ़ती है.

Advertisement

Shani Rashi Parivartan: 2023 तक इन 3 राशियों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर, जानें किसे रहना होगा संभलकर

Advertisement

पलाश के फूल- वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मान्यता के अनुसार, पलाश के फूल को तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रखने से घर में पौसों का आगमन होता रहता है. वास्तु के मुताबिक किसी शुक्रवार या पूर्णिमा तिथि के दिन पलाश के फूल को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें. साथ ही इसे समय-समय पर बदलते रहें. अगर ताजे फूल नहीं रख सकते हैं, तो सूखे फूल से भी लाभ प्राप्त हो सकता है. 

Advertisement

बांसुरी- वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बांसुरी रखने से आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. बांसुरी को घर की पूर्व या उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है. सोने या चांदी की बांसुरी रखना विशेष लाभकारी साबित होता है. माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 

Advertisement

नारियल- हिंदू धर्म में नारियल को विशेष स्थान दिया गया है. किसी भी पूजा-पाठ से पहले नारियल फोड़ना शुभ होता है. दरअसल नारियल को मां लक्ष्मी की प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में रोजना नारियल की पूजा होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. 

Sawan Purnima 2022: सावन पूर्णिमा कब है, जानिए क्या है इसका रक्षा बंधन से जुड़ाव

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic