Vastu Tips for New Year 2024: नए साल के पहले दिन घर लें आएं ये शुभ चीजें, साल भर बरसती रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

New Year 2024 Vastu Tips: नए साल पर इन वास्तु सम्मत चीजों को घर पर लाने से आपके घर में पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी और घर में किसी चीज की कमी नहीं रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
चलिए जानते हैं कि वास्तु में किन किन चीजों को घर पर (bring these thing in home for wealth and money) लाने से सुख समृद्धि आने की बात कही गई है. 

Vastu Tips For New Year 2024: नए साल (New Year 2024) के आगमन में बस कुछ ही दिन बचे हैं और लोग नए साल के शुभ होने की उम्मीद कर रहे हैं. हर किसी की चाहत है कि नया साल उनके और उनके परिवार (Family) के लिए खुशहाली और शांति के साथ साथ समृद्धि भी लेकर आए. हिंदू धर्म में पारिवारिक सुख के साथ साथ धन दौलत और समृद्धि के लिए कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips) बताए गए हैं. ऐसे में अगर आप भी नए साल में सुख और समृद्धि की चाहत रख रहे हैं तो आप कुछ खास चीजों को घर लाकर इस उम्मीद को पूरा कर सकते हैं. मान्यता है कि नए  साल पर इन चीजों को घर पर लाने से ना केवल घर में सकारात्मकता (Positivity) आएगी बल्कि आपके घर पर मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का हाथ पूरे साल बना रहेगा. चलिए जानते हैं कि वास्तु में किन किन चीजों को घर पर (bring these thing in home for wealth and money) लाने से सुख समृद्धि आने की बात कही गई है. 

नए  साल  पर  घर लाएं ये चीजें,जमकर आएगी धन और दौलत (Bring these things on new year )

  1. नए साल पर आप तांबे का सूर्य खरीदकर ला सकते हैं. इसे घर की दीवार पर लगाइए और फिर देखिए कि आपके घर में किस तरह तरक्की होती है. मान्यता है कि तांबे का सूर्य घर परिवार की तरक्की के रास्ते खोलता है और घर वालों को इसके शुभ परिणाम प्राप्त होतें हैं. इससे घर में आय और धन के आगमन के मौके बनते हैं. 
  2. धातु का कछुआ भी सुख समृद्धि का कारक कहा गया है. इसे आप घर या दफ्तर में लाकर रख सकते हैं. इसे घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर परिवार में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. इसे रखने से बिजनेस में तरक्की के योग बनते हैं औऱ जातक को आर्थिक लाभ होता है.
  3. नए साल के पहले दिन आपको दक्षिणवर्ती शंख खरीदकर घर लाना चाहिए. इसे पूजाघर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा के आगे रखकर इसकी पूजा कीजिए. कहते हैं कि ऐसा करने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और इससे घऱ में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. 
  4. नए साल के पहले दिन घर में कच्चा नारियल लाकर रखें. पहले दिन पूजाघर में रखकर इसकी पूजा करें और अगले दिन तिजोरी में रख दें. इससे साल भर आपके घर में धन की कमी नहीं होगी और आपके काम पूरे होते रहेंगे. 
  5. गोमती चक्र भी ऐसी चीज है जिसे घर में लाने से घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है. साल के पहले दिन 11 गोमती चक्र लाकर इनकी पूजा कीजिए और अगले दिन इनको पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दीजिए. 
  6. मोर पंख को भी वास्तु में भाग्यशाली कहा गया है. मान्यता है कि मोर पंख घर परिवार में निगेटिविटी और अस्थिरता को दूर करता है. इससे घर में दिक्कतें खत्म होती है और घर वालों के बीच में प्रेम बना रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका, संसद सत्र में शामिल होना चाहता है | Breaking News
Topics mentioned in this article