Holi 2023: रंग और उमंग का पर्व, होली (Holi 2023) आने वाली है. इस साल 7 मार्च यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन (Holika dahan) होना है और उसके अगले दिन चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि को होली मनाई जाएगी. होली के दिन से जुड़ी कई मान्यताएं भी हैं. एक ऐसा जीव है, जिसका होली के दिन दिखना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती. तो चलिए आज हम बताते हैं कि जमीन पर रेंगने वाला वो कौन सा जीव जो आपके लिए गुड न्यूज (Sign of auspiciousness on Holi) लेकर आ सकता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, माना जाता है कि कनखजूरा एक तरह से राहु का प्रतीक है, जो छाया ग्रह में गिना जाता है. ऐसे में इस जीव को भी ज्योतिष से जोड़ कर देखा जाता है. माना जाता है कि होली के दिन अगर कनखजूरा दिख जाए तो ये बेहद शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति को होली के दिन कनखजूरा दिख जाए, समझ लीजिए कि उसका भाग्य चमकने वाला है.
कनखजूरा दिखने का शुभ प्रभाव (auspicious effect of seeing centipede)
घर के मेन गेट पर अगर कनखजूरा दिखता है तो इसका मतलब है कि घर से विपदा दूर होने वाली है, ऐसा माना जाता है.
होली के दिन अगर आपको अपने घर की सीढ़ियों के नीचे कनखजूरा दिख जाए तो ऐसा माना जाता है कि इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है.
माना जाता है कि अगर घर में पूजा के मंदिर के पास कनखजूरा दिखता है, तो इससे घर में संपन्नता आती है.
ऐसा माना जाता है कि अगर आपको होली के दिन मरा हुआ कनखजूरा दिख जाए, तो मान लीजिए कि आप पर आने वाली कोई विपदा टल गई है.
होली के अगर आपको साक्षात कनखजूरा न दिखकर सपने में भी कनखजूरा दिख जाए तो माना जाता है कि आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)