Vastu Tips For Buddha Idol: घर में बुद्ध की मूर्ति रखने से पहले जानें ये खास वास्तु टिप्स, क्या करें और क्या नहीं

Vastu Tips For Buddha Idol: वास्तु शास्त्र में बुद्ध की प्रतिमा से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स बताए गए हैं. घर या ऑफिस में बुध की प्रतिमा रखते वक्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vastu Tips For Buddha Idol: वास्तु के अनुसार, घर में बुद्ध की प्रतिमा इस प्रकार रखी जाती है.

Vastu Tips For Buddha Idol: बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध माने जाते हैं. इसके साथ ही बौद्ध धर्म को शांति और सद्भाव के लिए जाना जाता है. इसके अलावा बुद्ध यही कारण हैं लोग घरों और दफ्तरों में भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगाते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक भगवान बुद्ध को घर में रखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि कहा जाता है कि वास्तु के अनुरूप अगर घर में बुद्ध की प्रतिमा रखी जाती है तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही घर परिवार में शांति बन रहती है. आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि घर में बुद्ध की मूर्ति रखते वक्त किन बातों का ध्यान रखा जाता है.

घर में बुद्ध की मूर्त रखते वक्त क्या करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बुद्ध की मूर्ति आपके स्टडी रूम, ऑफिस या रिसेप्शन डेस्क रखना शुभ और अच्छा रहेगा. इसके अलावा आज जहां शीरीरिक व्यायाम करते हैं, उसके आसपास भी बुद्ध की तस्वीर लगा सकते हैं. 

अगर आप अपनी कार में बुद्धा की मूर्ति लगाते हैं, उस वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मूर्ति का मुख आगे की ओर ही हो. वहीं अगर आप बगीचे में बुद्ध की मूर्ति लगाते हैं, उसका मुख घर की ओर रखें, क्योंकि यह वास्तु सम्मत है.

Advertisement

Ganesh Vastu Tips: घर के पूजा मंदिर में गणेश-लक्ष्‍मी की मूर्ति कैसे रखें, वास्तु का अनुसार जानें यहां

Advertisement

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की निगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए बुद्ध की मूर्ति को घर के प्रवेश द्वार की ओर रखना उचित होगा. 

Advertisement

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दीवार पर भी बुद्ध की पेंटिग लगा सकते हैं.

क्या ना करें

बुद्ध की मूर्ति को कभी भी फर्श पर या अपने जूतों रखने वाले स्थान पर ना रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह स्थिति सही नहीं है. इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है.

Advertisement

Chandra Grahan 2022: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण क्या भारत में दिखाई देगा या नहीं, जानें डेट समेत सूतक काल तक की पूरी जानकारी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शुभता प्राप्त करने के लिए घर में बुद्ध की प्रतिमा के नीचे एक लाल कागज का टुकड़ा रखना शुभ होगा. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बुद्धा की तस्वीर या प्रतिमा के जिसे सजावट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, उसे तिजोरी में कभी नहीं रखना चाहिए. 

आगर आप लिविंग रूम में बुद्ध की मूर्तियां रख रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करें यह हमेशा घर के मेन गेट की ओर हो. 

भगवान बुद्ध की मूर्ति को कभी भी बाथरूम, स्टोर रूम और लॉन्ड्री रूम में नहीं रखना चाहिए. बल्कि इसे हमेशा साफ रखें और इस पर गंदगी न जमने दें.

Raksha Bandhan 2022 Date: रक्षा बंधन की तारीख 11 या 12 का कंफ्यून अभी कर लें दूर, इस दिन भूल से भी ना बांधें राखी!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV