Vastu Shastra Tips: तुलसी के पौधे से जुड़े ये संकेत होते हैं अशुभ, जानिए किन चीजों से हो सकता है नुकसान

Vastu Shastra Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है और हर घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है. इस पौधे के सूखने का अच्छा नहीं माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तुलसी वाले गमले में तुलसी के स्थान पर कोई और पौधा नहीं लगाना चाहिए.

Vastu Shastra Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है और हर घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है. हर घर में महिलाएं हर दिन तुलसी के पौधे की पूजा करती हैं और उसमें जल डालती हैं. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है और यह पौधा भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय होता है. माना गया है कि जिस घर में तुलसी ( Tulsi Se Jude Sanket) का पौधा हरा-भरा होता है, वहां कभी गरीबी नहीं आती है. हिंदू धर्म मे हर दिन तुलसी के पौधे की पूजा और जल देने का विधान है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का सूखने को अशुभ माना गया है. आइए जानते हैं तुलसी के पौधे का सूखना (Tulsi Sukhne se kya Hota Hai)  किन बातों का होता है संकेत और पौधे के सूखने पर क्या करना (Tulsi Sukhne Par Kaya Kare) चाहिए.

Basoda 2025: बसौड़ा के दिन व्रती को नहीं करने चाहिए ये 2 काम, जानिए कैसे होती है शीतला माता की पूजा 

तुलसी के पौधे सूखने पर मिलते हैं ये संकेत (What Happen If Tulsi Dried)

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि जब तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे, तो इसे घर के अंदर मौजूद निगेटिव एनर्जी  प्रतीक माना जाता है.
  • यह घर में आने वाली आर्थिक परेशानियों का भी संकेत हो सकता है. इन कारणों से घर में बिना वजह के लड़ाई-झगड़े भी बढ़ सकते हैं. माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का सूखा हुआ पौधा होता है वहां धन की देवी लक्ष्मी जी कभी प्रवेश नहीं करती हैं.  
  • मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे का बार-बार मुरझाना घर पर आने वाली विपत्ति या दुर्भाग्य की चेतावनी भी हो सकता है.
  • तुलसी के पौधे के सूखने पर क्या करें
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा सूख जाने के बाद उसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए.
  • उस स्थान या गमले में तुलसी का दूसरा तुलसी का पौधा लगा देना चाहिए.
  • तुलसी वाले गमले में तुलसी के स्थान पर कोई और पौधा नहीं लगाना चाहिए.
  • अगर आप तुरंत तुलसी का पौधा नहीं लगा रहे हैं, तब भी प्रतिदिन उस गमले की पूजा करते रहना चाहिए.

इन बातों का रखें ध्यान

  • तुलसी के सूखे हुए पौधे को कभी भी इधर-उधर नहीं फेंके.
  • सूखे हुए तुलसी के पौधे को पूर्णिमा, अमावस्या, एकादशी और रविवार के अलावा सूर्य ग्रहण के दिन नहीं उखाड़ना चाहिए.
  • सूतक काल और पितृपक्ष में भी तुलसी का पौधा उखाड़ना वर्जित माना गया है.
  •  आप चाहे तो सूखी हुई तुलसी के पत्ते और लकड़ी का इस्तेमाल कर तुलसी की माला बनवा सकते हैं.
  • तुलसी का पौधा जब भी लगाएं तो उसकी पूरी देखभाल करें ताकि पौधा सूखने न पाए.
  • सदीर् के मौसम में ज्यादा देखभाल
  • तुलसी के पौधे के सूखने की समस्या सर्दी के मौसम में ज्यादा होती है.
  • अगर तुलसी की  पत्तियां मुरझाती सी दिख रही हैं तो उसमें नीम के पत्तों का पानी में डालें
  •  तुलसी के गमले में लौंग का पानी भी डाल और छिड़काव करने से भी पौधे को सूखने से बचाया जा सकता है.  
  • तुलसी के पौधे के गमले को ऐसी जगह पर रखें, जहां कम से कम 4 से 6 घंटे की धूप मिल सके.
  • ठंडी हवाओं से बचाने के लिए तुलसी के पौधें को कपड़े से ढक दें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement

Featured Video Of The Day
Share Market Crash Today: Trump Tariff ट्रेड वॉर की आशंका से बाजार में हड़कंप! | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article