वास्तु शास्त्र के अनुसार उल्टी दिशा में पैर करके सोना है गलत, क्या है इसके पीछे का सच, आइए जानें

Vastu for Sleeping: वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके सोने को मना किया गया है. आइए जानें ये कितना हद तक सही है और क्या इसका कोई वैज्ञानिक आधार है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Vastu Tips: आइए जानें सोने के विषय में वास्तु क्या कहता है.

Vastu Shastra: दिशाओं पर आधारित वास्तु शास्त्र में घर से जुड़ी कई तरह की सलाह मौजूद है. वास्तु के अनुसार घर की कुछ दिशाएं अच्छी होती हैं तो कुछ दिशाओं (Directions) से संभलकर रहना चाहिए. वास्तु अलग-अलग कामों के लिए विभिन्न दिशाओं को अच्छा मानता है. इसी तरह, सोते समय किस दिशा की तरफ मुंह और किस तरफ पैर होना चाहिए इसके विषय में भी वास्तु सुझाव देता है. माना जाता है कि दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके सोना सही नहीं होता है. आइए जानें, सोने के संबंध में वास्तु क्या कहता है और क्या इसके पीछे कोई सार्थकता है या ये केवल अनुमानित है. 


सोने को लेकर वास्तु शास्त्र | Vastu for Sleeping 

वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में पैर नहीं बल्कि सिर करके सोना चाहिए. मान्यता है कि दक्षिण दिशा मंगल की दिशा है और इस दिशा में पांव करके सोने से मंगल दोष लग सकता है.  किस दिशा में सोना चाहिए इस सवाल का जवाब भी वास्तु शास्त्र में मौजूद है. वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व या दक्षिण (South) की तरफ सिर और पश्चिम या उत्तर दिशा की ओर पैर करके सोया जा सकता है. वहीं, यह भी कहा जाता है कि इस तरफ सिर रखकर सोने पर अच्छी नींद आती है और घर में सुख बना रहता है.

वास्तु के अनुसार पलंग घर के कोने वाली जगह में नहीं रखना चाहिए. साथ ही पलंग के पीछे की तरफ खिड़कियां लगाना अच्छा नहीं मानते. खिड़की की तरफ चिपकाकर भी पलंग को रखना सही नहीं माना जाता है. 

Advertisement

माना जाता है कि दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके सोने से नकारात्मक विचार मन में घर करने लगते हैं. इसके अलावा वास्तु में पूर्व दिशा के लिए भी यही समान निर्देश दिए गए हैं. पूर्व दिशा को वास्तु शास्त्र में देवताओं की दिशा माना जाता है, इसलिए इस दिशा में पैर ना करके सोने की सलाह दी जाती है. 

Advertisement

वास्तु शास्त्र से सोने के संबंध में जानने के पश्चात यदि वैज्ञानिक तौर पर देखा जाए तो वातावरण के अलावा सोने की दिशा के अलग होने की कोई सही वजह नजर नहीं आती है. व्यक्ति किसी भी दिशा में सो सकता है. वास्तु कई हद तक विश्वास पर भी आधारित है और इसीलिए सोने को लेकर वास्तु मानना या ना मानना व्यक्ति का निजी निर्णय है. विज्ञान इसकी पुष्टि नहीं करता. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case के आरोपी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना
Topics mentioned in this article