Vastu For Tulsi: तुलसी की पवित्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके बिना भगवान विष्णु को भोग नहीं लगाया जाता है. यही वजह है कि तुलसी के आसपास कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा पवित्र और साफ-सुथरा रहता है, वहां मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर निवास करती है. यही वजह है कि तुलसी की पूजा में भी खास बातों का ध्यान रखा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी और रविवार को तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए. आइए जानते हैं कि घर में तुलसी के आसपास किन चीजों को नहीं रखना चाहिए.
भूलकर भी झाड़ू पास में न रखें
तुलसी के पौधे के पास भूल से भी झाड़ू को ना रखें. झाड़ू से घर की गंदगी साफ की जाती है. तुलसी के पौधों को बहुत पवित्र माना जाता है. ऐसे में इस पौधे के पास में झाड़ू रखने पर मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है.
तुलसी के पास ना लगाएं कांटेदार पौधे
वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी के पौधे के बगल में कांटेदार पौधा कभी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. जिससे घर परिवार के बीच आपस में कलह बढ़ने लगता है. अगर आप भी छाते हैं कि आपके घर में सुख शांति बनी रहे तो कभी भी कोई कांटेदार पौधा तुलसी के बगल में न लगाएं.
Trigraha Yoga: साल का आखिरी त्रिग्रही योग खोलेगा इन 5 राशियों की किस्मत, जानिए उनके नाम
तुलसी के पास ना उतारें जूते-चप्पल
तुलसी के पौधे के आसपास जूते-चप्पल रखने का स्टैंड कभी नहीं रखना चाहिए. तुलसी बेहद पवित्र पौधा है, ऐसे में आप जब भी कहीं बाहर से आए तो वहां भूलकर जुटे चप्पल न उतारें. ऐसा करने से घर पर आर्थिक संकट के बादल मंडराने लगते हैं.
तुलसी के पास कूड़ा न रखें
घर में जहां पर तुलसी का पौधा है, उस स्थान को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. तुलसी-पौधे के आसपास गंदगी ना होने दें. रोजाना घर कूड़े करकट को तुलसी से दूर रखना चाहिए. कहा जाता है कि इन बातों का ध्यान रखने पर मां लक्ष्मी का घर में वास होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)