वास्तु एक्सपर्ट पूजा वर्मा ने बताया महीने की पहली तारीख को ये उपाय करने से कभी नहीं होगी पैसे की परेशानी

Numerology for money : आज हम न्यूमेरोलॉजिस्ट और वास्तु कंसल्टंट पूजा वर्मा (Pooja Verma) के बताए गए एक उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आपको महीने की पहली तारीख को करना है. इससे आपकी बरकत भी होगी साथ ही घर की ऊर्जा भी पॉजिटिव होगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यह उपाय आपको हर महीने की पहली तारीख को करना है. ऐसा करने से आपकी जो भी चाहत है वो पूरी होगी.

Astro tips for money and prosperity : पैसा हमारे जीवन में बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत मायने रखता है. इसलिए हर कोई दिन रात मेहनत करता है. लेकिन कुछ लोग के साथ ऐसा होता है कमाई अच्छी होती है लेकिन पैसा सेव नहीं हो पाता जिसके कारण घर में हमेशा परेशानी बनी रहती है. इसके चलते घर की सुख शांति भी भंग होती है. ऐसे में आज हम न्यूमेरोलॉजिस्ट (numerologist) और वास्तु कंसल्टंट (vastu consultant) पूजा वर्मा (Pooja Verma) के बताए गए एक उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आपको महीने की पहली तारीख को करना है. इससे आपकी बरकत भी होगी साथ ही घर की ऊर्जा भी पॉजिटिव होगी. 

Eid al-adha 2023 : इन व्हाटसअप मैसेज से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दीजिए बकरीद की मुबारकबाद

मनी वास्तु टिप्स

  • आपको एक छोटा सा कंटेनर लेना है वो प्लास्टिक हो या फिर कांच का उसे साफ कर लेना है, फिर उसमें एक अगरबत्ती जलाकर कंटेनर में स्मोक कराना है. इसके बाद उसमें पानी भरकर कंटेनर बंद कर देना है. अब आप एक छोटा सा कागज लीजिए और उसमें आपको एक अमाउंट लिखना है हरी पेन से जितनी की जरूरत है आपको महीने में. फिर उस कागज को फोल्ड करना है और कंटेनर के नीचे रख देना है दबाकर. अब आपको रोज उस कंटेनर के ऊपर कैंडल जलानी है. आपको इस कंटेनर को जली हुई मोमबत्ती के साथ उत्तर दिशा में रख देना है. 

  • यह उपाय आपको हर महीने की पहली तारीख को करना है. ऐसा करने से आपकी जो भी चाहत है वो पूरी होगी और घर की सुख शांति भी बनी रहेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश के बीच नाचे कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?
Topics mentioned in this article