अंकित श्वेताभ: हर महीने के चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश के लिए समर्पित किया जाता है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi importance) के दिन व्रत करने से भगवान गणेश की कृपा होती हैं और जीवन धन-धान्य से भर जाता है. ऐसे में इस महीने की गणेश चतुर्थी व्रत बहुत खास हैं. इस दिन धनु संक्रांति (Dhanu Sankranti 2023) भी है. साथ ही वरद गणेश चतुर्थी व्रत सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarwarth Siddhi yog on Varad Chaturthi 2023) में पड़ रहा है. आइए जानते हैं इसकी तिथि, पूजा करने का सही समय, शुभ मुहूर्त और व्रत खोलने का सही समय.
वरद चतुर्थी 2023: तिथि और शुभ मुहूर्त | Varad Chaturthi 2023 Date and Time
साल का अंतिम गणेश चतुर्थी व्रत (Last Ganesh Chaturthi Vrat 2023) वरद चतुर्थी होता है. इस साल ये व्रत 16 दिसंबर 2023, शनिवार को है. इस दिन को बहुत खास माना जा रहा है क्योंकि इसी दिन धनु संक्रांति हैं और खरमास महीने की शुरूआत हो रही हैं. हर साल वरद चतुर्थी (Varad Chaturthi) का व्रत मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को होता है. इस बार चतुर्थी तिथि की शुरूआत 15 दिसंबर 2023 को रात 10:30 बजे से हो रही हैं जो 16 दिसंबर 2023 को रात 08:00 बजे खत्म होगी.
गणेश पूजा का शुभ समय - 16 दिसंबर 2023 को सुबह 11:14 से 01:18 बजे तक
चंद्र दर्शन का वर्जित समय - 16 दिसंबर 2023 को सुबह 10:18 से 08:59 बजे तक
वरद चतुर्थी 2023: शुभ योग का मुहूर्त | Varad Chaturthi 2023 Shubh Yog
हिन्दू मान्यताओं और पंचाग के अनुसार इस साल वरद चतुर्थी के व्रत पर खास योग बन रहा हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarwarth Siddhi Yog) से इस दिन किसी भी काम को करना शुभ हो सकता हैं.
वरद चतुर्थी सर्वार्थ सिद्धि योग शुरूआत - 16 दिसंबर 2023 को सुबह 06:24 बजे
वरद चतुर्थी सर्वार्थ सिद्धि योग समाप्त - 17 दिसंबर 2023 को सुबह 04:37 बजे पर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)