Vaishakh Amavasya: आज वैशाख अमावस्या है. इस बार वैशाख मास की अमावस्या तिथि 11 मई मंगलवार को पड़ी है. हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. हर महीने में अमावस्या तिथि पड़ती है. वैशाख माह हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना होता है. हिंदू धर्म में इस महीने का विशेष महत्व है. वहीं दूसरी ओर मंगल के दिन पड़ने की वजह से वैशाख अमावस्या को भौमवती अमावस्या भी कहा जाता है.
वैशाख अमावस्या की तिथि
- वैशाख अमावस्या तिथि आरंभ- 10 मई 2021 को रात 09: 55 मिनट पर
- वैशाख अमावस्या तिथि समाप्त- 11 मई को 12 :29 मिनट पर
वैशाख अमावस्या तिथि पर स्नान- दान का महत्व
मान्यता है कि इस दिन स्नान, दान और पूजा-पाठ करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. कोरोना के चलते मौजूदा स्थिति में पवित्र नदियों में स्नान करना संभव नहीं है. ऐसे में घऱ में रहकर ही नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्नान कर सकते हैं.
पितरों को खुश करने के लिए करें ये काम
मान्यता के अनुसार, वैशाख अमावस्या की तिथि पर चावल से बने पिंड का दान करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ खुश होते हैं. इस तिथि पर पूजा-पाठ करने से पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है.