Good Luck Plant: सावन महीने में सुख-समृद्धि के लिए तुलसी के साथ लगाएं ये पौधे, माने गए हैं बेहद शुभ

Good Luck Plant: वास्तु के अनुसार घर में तुलसी के पौधे के अलावा और भी कई पौधे लगाने का महत्व है, जिसे घर पर लगाने से शुध्द और सकारात्मक वातावरण बन रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सावन में तुलसी के साथ इन पौधों को लगाना शुभ माना गया है.

Good Luck Plant: तुलसी (Tulsi) के पौधे को घर में लगाना वेद पुराणों में बहुत ही शुभ माना गया है. घर में तुसली के पौधे की रोज़ाना पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में कभी भी सुख-समृध्दि और धन-धान्य की कमी नहीं होती है. घर के भीतर उत्तर-पूर्व दिशा की ओर तुलसी का पौधा लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी तुलसी की पत्ती काफी फायदेमंद होती है. लेकिन वास्तु के अनुसार घर में तुलसी के पौधे के अलावा और भी कई पौधे लगाने का महत्व है, जिसे घर में लगाने से शुद्ध और सकारात्मक वातावरण बन रहता है. जानें सावन के महीने में तुलसी के अलावा किन पौधों को लगाना शुभ माना गया है. 

 

धतूरे का पौधा

वेद पुराणों में धतूरे को भगवान शिव (Lord Shiva) का प्रसाद माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक धतूरे में भगवान शिव का वास होता है. माना गया है कि, मंगलवार और रविवार को धतूरे का पौधा लगाने से भगवान शिव की कृपा बरसती है और घर में धन-संपत्ति की वर्षा होती है.

Tulsi: रामा या श्यामा कौन सा तुलसी का पौधा लगाना है मंगलकारी, जानें इसे किस दिन लगाएं​

 

Advertisement

केले का पौधा

घर में केले का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. इससे घर की निगेटिविटी समाप्त होती है. हालांकि ये भी कहा जाता है कि, तुलसी और केले का पौधा एक साथ नहीं लगाना चाहिए. घर के मेन गेट पर बायीं ओर तुलसी का पौधा और दाईं ओर केले का पौधा लगाया जा सकता है.

 

Advertisement

चंपा का पौधा

वास्तु के मुताबिक सावन (Sawan) के महीने में घर में चंपा का पौधा लगाना भी काफी फायदेमंद होता है. चंपा के पौधे को घर में उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाने का खास महत्व है. माना जाता है कि, चंपा के पौधे को रोपने से परिवार में कभी कलह नहीं होती और चारों तरफ से लाभ प्राप्त होता है.

Advertisement

Best Direction For Tulsi: घर की इस दिशा में कभी ना लगाएं तुलसी, नहीं तो झेलनी पड़ सकती है मां लक्ष्मी की नाराजगी

Advertisement


शमी का पौधा 

सावन (Sawan) के माह में शमी (Shami) के पौधे को घर में लगाने से परिवार के सदस्यों को लाभ होता है. इसकी पूजा करने से एक तरफ शनिदेव की कृपा होती है तो वहीं दूसरी तरफ घर में सुख-शांति बनी रहती है.

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article