Tulsi in Temple: तुलसी की पवित्रता के कारण ही इसे पूजनीय माना गया है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, तुलसी (Tusli) में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) का वास होता है. इसके अलावा तुलसी (Tulsi) का संबंध भगवान विष्णु (Lord Vishnu) से भी माना गया है. कह जाता है कि जहां तुलसी लगी होती है, वहां नराकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है. आमतौर सभी हिंदू घरों में तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) लगा होता है. पूजा के दौरान तुलसी के पत्तों (Tulsi Leaves) को तोड़कर घर के पूजा मंदिर में रखा जाता है. पूजा मंदिर में तुलसी के पत्ते (Tulsi ke Patte) रखने के खास नियम बताए गए हैं. तुलसी को घर के पूजा मंदिर (Puja Mandir) में रखते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. क्यों को तुलसी का अपमान मां लक्ष्मी का अनादर माना जाता है.
घर के पूजा मंदिर में कितनी तुलसी की पत्तियां रखनी चाहिए
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर के पूजा मंदिर में 2 तुलसी (Tulsi) की पत्ती भी रख सकते हैं. इसे भी शुभ माना गया है. लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण से घर के पूजा मंदिर में तुलसी की पत्तियां रखने के खास नियम हैं. घर के पूजा मंदिर में हमेशा 7 तुलसी दल रखना शुभ माना गया है.
धार्मिक मान्यता है कि तुलसी की पत्ती (Tulsi Ki Patti) कितनी भी पुरानी क्यों ना हो जाए, उसकी पवित्रता में कमी नहीं आती है. यानी तुलसी की पत्तियां (Tulsi Leaves) ताजी हो या पुरानी, उसकी पवित्रता में कोई अंतर नहीं आता है. हालांकि 15 दिनों तक आप तुलसी की पत्तियों को भगवान के पास रख सकते हैं. 15 दिनों के बाद आप इन्हें बदल दें. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर तुलसी की पत्तियां सूख गई हैं या टूट गई हैं तो उसे तुरंत ही मंदिर से हटा दें.
वैसे तो तुलसी के कई प्रकार हैं, लेकिन घर के पूजा मंदिर में सिर्फ रामा या श्यामा तुलसी (Rama or Shyama Tulsi) ही रखी जाती है. इन्हें रखते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर इसमें कीड़े लग गए हैं, या कटे-फटे हैं तो उन्हें ना रखें.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी की पत्तियां विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित की जाती हैं. इनके अलावा मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को भी तुलसी चढ़ाई जाती है. लेकिन भगवान शिव और गणेश जी को तुलसी नहीं चढ़ाई जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा