Planet Transit Effect 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, ग्रहों की चाल का असर हर किसी पर होता है. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक जब कोई ग्रह अपनी स्वराशि में मौजूद होता है तो सबसे अधिक शुभ फल देता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस समय सूर्य, सिंह राशि में, शनि देव मकर राशि में, गुरू मीन राशि में विराजमान हैं. सूर्य देव (Surya Dev) को ग्रहों का राजा, पैतृत संबंध, सरकारी नौकरी और आत्मा का कारक माना जाता है. वहीं शनि (Shani Dev) को कर्मफल दाता कहा जाता है और गुरू ग्रह (Guru Grah) को सबसे ज्यादा शुभ फल देने वाला माना गया है. इन 3 प्रमुख ग्रहों के स्वराशि में होने से कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
मिथुन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव 17 अगस्त से स्वराशि सिंह में मौजूद हैं. सूर्य, शनि और गुरू के स्वराशि में होना इस राशि के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसके शुभ प्रभाव से करियर और बिजनेस में सफलता और तरक्की मिल सकती है. साथ ही इस दौरान साहस में वृद्धि होगी. धन लाभ के बेहतर अवसर मिलेंगे. सामाजिक मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. राजनीति के लिए यह समय अनुकूल है.
Ganesh Chaturthi 2022: इस वजह से गणेश जी को नहीं चढ़ाते हैं तुलसी, जानें पौराणिक कथा और महत्व
कर्क
3 प्रमुख ग्रहों के स्वराशि में मौजूद होने की वजह से कर्क राशि वालों को लाभ हो सकता है. इस दौरान मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है. बिजनेस में धन लाभ का मौका मिलेगा. इस दौरान भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे हर काम पूरा होगा. नौकरी करने वालों को प्रमोशन का बेहतर अवसर मिलेगा. कोर्ट-कचहरी में लंबित मामले सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. बिजनेस में कोई नई योजना बनाकर आगे बढ़ सकते हैं. जिससे भविष्य में अच्छा मुनाफा होगा.
तुला
इस दौरान तुला राशि वालों को किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. सूर्य, गुरु और शनि के स्वराशि में होने से तुला राशि को आर्थिक लाव प्राप्त हो सकता है. इस दौरान तीनों ग्रहों के शुभ प्रभाव से रुके हुए काम पूरे होंगे. कारोबार में जबरदस्त धन लाभ का योग है. विदेश की यात्रा हो सकती है. यात्रा योग से धन लाभ की संभावना है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)