अगस्त में ग्रहों के राजकुमार बुध का उदय करेगा कमाल, तीन राशियों का खुल जाएगा भाग्य का द्वार

ग्रहों के राजकुमार बुध अगस्त में उदय होने वाले हैं, जो अगले माह सितंबर में अस्त होंगे. बुध के इस गोचर का तीन राशियों पर बहुत प्रभाव पड़ने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अगस्त माह में बुध के उदय होने का तुला राशि के जातकों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है.

Mercury Rise in August: ग्रहों के गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है. ग्रहों के राजकुमार बुध (Mercury) अगस्त में उदय होने वाले हैं, जो अगले माह सितंबर में अस्त होंगे बुध के इस गोचर (Transit of Mercury)  का सभी राशियों (zodiacs) पर प्रभाव पड़ने वाला है. बुध 26 अगस्त को कर्क राशि में उदित होंगे और सितंबर और अक्टूबर में अस्त रहेंगे. बुध ग्रह शुक्रवार 20 सितंबर की सुबह 5 बजकर 27 मिनट पर अस्त होंगे. बुध के उदय होने का कुछ राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है. आइए जानते हैं बुध उदय होने से किन राशियों को होने वाला है भाग्योदय………….

लड्‌डू गोपाल को नमकीन और बिस्कुट का भोग लगाना चाहिए या नहीं, भक्तों को जरूर जान लेना चाहिए यह नियम

बुध उदय होने से इन राशियों का होगा भाग्योदय

तुला राशि

अगस्त माह में बुध के उदय होने का तुला राशि के जातकों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है. इस राशि के लंबे समय से अटके कार्य पूरे हो सकते हैं. परिवार के साथ संबंध बेहतर होंगे और सुख पूर्वक समय गुजरेगा. इस समय पैसे की तंगी समाप्त हो सकती है. आर्थित लाभ से जीवनस्तर में सुधार आएगा. यह निवेश का अच्छा समय है और इससे लाभ हो सकता है. हालांकि सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.

मिथुन राशि

बुध राशि उदय होने के साथ मिथुन राशि के जातकों की किस्मत को जगा देंगे. सबसे अच्छा प्रभाव अटके और रुके हुए कार्यों पर पड़ेगा और उनके बनने और पूरे होने से बहुत लाभ मिलेगा. जीवनसाथी का साथ मिलने से जीवन में सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. नौकरी और व्यवास के लिए समय बेहतर है. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में तरक्की के अवसर आ सकते हैं.

मकर राशि

बुध के उदय होने से मकर राशि के जातकों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा. परिजनों और दोस्तों से संबंध प्रगाढ़ होंगे और मनोमालिन्य दूर हो जाएंगे. इस राशि के जातक, जमीन, घर या वाहन में निवेश कर सकते हैं. नौकरी और व्यवसाय में भी लाभपूर्ण स्थिति बन सकती है. जीवन के कुछ संशय मिट सकते हैं. किसी प्रेरक व्यक्ति से संपर्क हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Minister Attacked: नालंदा में मंत्री-विधायक पर हमला, भागकर मुश्किल से बचाई जान | Shravan Kumar
Topics mentioned in this article