Lord Vishnu: मनचाही इच्छापूर्ति के लिए गुरुवार को किया जाता है इन मंत्रों का जाप, मिलती है श्री हरि विष्णु की कृपा!

Lord Vishnu: मान्यता है कि गुरुवार को भगवान विष्णु (Vishnu Dev) की विधिवत उपासना से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. इसके साथ ही इस दिन बृहस्पति देव (Brihaspati Dev) की उपासना का भी विधान है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Lord Vishnu: आइए जानते हैं भगवान विष्णु के कुछ विशेष मंत्रों के बारे में.

Lord Vishnu: गुरुवार (Thursday) का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु (Vishnu Dev) की विधिवत उपासना से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. इसके साथ ही इस दिन बृहस्पति देव (Brihaspati Dev) की उपासना का भी विधान है. मान्यता है कि बृहस्पति देव की पूजा (Brihaspati Dev Puja) से विवाह में आ रही अड़चने दूर हो जाती हैं. इसके अलावा इस दिन भगवान विष्णु के मंत्रों (Vishnu Mantra) का जाप करना शुभ फालदायी बताया गया है. मान्यता ये भी है कि इस दिन भगवान विष्णु के मंत्रों (Lord Vishnu) के कुछ विशेष मंत्रों के बारे में.


भगवान विष्णु के मंत्र (Vishnu Mantra) 

  1. ॐ अं वासुदेवाय नम:
  2. ॐ आं संकर्षणाय नम:
  3. ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:
  4. ॐ हूं विष्णवे नम:
  5. ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:
  6. ॐ नारायणाय नम:
  7. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय

विष्णु गायत्री मंत्र (Vishnu Gayatri Mantra) 

ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्

ॐ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णु प्रचोदयात्

विष्णु ध्यान मंत्र (Vishnu Mantra) 

मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः।
मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥


गुरुवार व्रत में रखा जाता है इन बातों का ध्यान

मान्यता है कि गुरुवार का व्रत रखने वालों को इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए. साबुन और तेल का इस्तेमाल भी निषेध माना गया है. कहा जाता है गुरुवार के दिन ऐसा करने से धन और विद्या की हानि होती है. मान्यतानुसार इस दिन केले के पेड़ की भी पूजा होती है. माना जाता है कि जो जातक आज के दिन जन्म लेते हैं उन पर भगवान विष्णु की कृपा रहती है. 

सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News
Topics mentioned in this article