Lord Krishna: बुधवार के दिन को भगवान कृष्ण का दिन माना जाता है.
Lord Krishna: भगवान कृष्ण उन देवताओं में से हैं जिन्हें मनाना बेहद आसान है. माना जाता है कि नटखट नंदगोपाल ज्यादा देर तक किसी से रूठे नहीं रहते. उनकी प्रतिमाओं में सौम्य मुस्कुराहट ही भक्तों के लिए हर मुश्किल से लड़ने के लिए पर्याप्त है. जैसे कि हर दिन को किसी ना किसी भगवान का माना जाता है वैसे ही बुधवार (Wednesday) का दिन भगवान कृष्ण का मानते हैं. कहा जाता है कि यदि भक्त पूरे मन से इस दिन कुछ कार्य करते हैं तो नंदगोपाल प्रसन्न हो जाते हैं और मनचाही इच्छाएं पूरी करते हैं.
भगवान कृष्ण को कैसे करें प्रसन्न | How to please Lord Krishna
- श्रीकृष्ण (Shri Krishna) को माखनचोर भी कहा जाता है क्योंकि वे बचपन में मक्खन चुराया करते थे. उन्हें दूध व दूध से बनी चीजें अतिप्रिय हैं इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए दूध, दही और मक्खन से बनी चीजें जैसे माखन मिश्री का भोग चढ़ाया जाता है.
- माना जाता है कि कृष्ण भगवान को पीले वस्त्र पहनना पसंद है. भक्त पीले कपड़े पहनकर श्रीकृष्ण की पूजा कर सकते हैं.
- भक्त भगवान कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कृष्ण गायत्री मंत्र अर्थात “ॐ देव्किनन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात” का जाप कर सकते हैं.
- कृष्ण भगवान का पूजन कर उन्हें व खुद को चन्दन का तिलक लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
- कृष्ण मंत्र या 'कृष्ण कृष्ण' का जाप करने भर से ही कहते हैं भगवान कृष्ण हर मनोकामना सुनते हैं.
- भगवान कृष्ण को भी तुलसी माता प्रिय हैं. मान्यतानुसार कृष्ण भगवान की पूजा करते समय तुलसी चढ़ानी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?