Hanuman Bhog: कलियुग में हनुमान जी की पूजा (Hanuman Ji Ki Puja) कल्याणकारी और बेहद शुभ फलदायी मानी गई है. वैसे तो प्रत्येक दिन हनुमान (Hanuman) जी की पूजा करना मंगलकारी है, लेकिन मंगलवार (Mangalwar) और शनिवार (Shanivar) को हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कहा गया है कि हनुमान जी (Hanuman Ji) की नियमित पूजा-अर्चना से बल, बुद्धि और विद्य़ा की प्राप्ति होती है. इसके अलावा इनकी पूजा से रोग-शोक मिट जाते हैं. परिणामस्वरूप जीवन सुखद होता है. यही कारण है कि लोग मंगलवार और शनिवार को विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा करते हैं. साथ ही उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई तरह के भोग लगाते हैं. आइए जानते हैं कि हनुमान जी को किस चीज का भोग अतिप्रिय है.
हनुमानजी को लगा सकते हैं इन चीजों का भोग | Hanuman Bhog
लड्डू- धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी (Hanuman Ji) को लड्डू का भोग बेहद प्रिय है. ऐसे में जब कभी भी हनुमान जी की पूजा करें, उन्हें लड्डू का भोग जरूर लगाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से हनुमान जी भक्तों की मुरादें पूरी करते हैं.
Kalki Jayanti 2022: कल्कि जयंती पर पूजा के लिए ये है शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि और मंत्र
मेवा- काजू, बादाम, किशमिश, छुआरा और खोपरागिट को पंचमेवा कहा जाता है. हनुमानजी (Hanuman Ji) को पंचमेवा का भी भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि पंचमेवा का भोग लगाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
इमरती या जलेबी- हनुमान जी को इमरती या जलेबी का भोग भी अत्यधिक प्रिय है. माना जाता है कि हनुमानजी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदरि में इमरती या जलेबी का भोग लगाने से उनका आशीर्लाद प्राप्त होता है.
पान का बीड़ा- किसी बड़े काम में सफलता पाने के लिए हनुमान जी को पान का बीड़ा भोग स्वरूप अर्पित करें. ऐसा करने के बाद हनुमान जी से प्रार्थना करें. मान्यता है कि हनुमान जी को पान की बीड़ा अर्पित करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.
Shukra Gochar 2022: शुक्र देव 7 अगस्त तक इन राशियों पर रहने वाले हैं मेहरबान, जानें रहेगा खास
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा