Shiv Puja on Monday: शिव जी की कृपा पान के लिए ये काम हैं अत्यंत शुभ, जीवन में आती है खुशहाली

Shiv puja on Monday: सोमवार भगवान शिव को समर्पित माना गया है. इस दिन कुछ काम करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Shiv puja on Monday: सोमवार भगवान शिव को समर्पित माना गया है.

Shiv puja on Monday: सोमवार भगवान शिव (Lord Shiv) की उपासना और उनका आशीर्वाद पाने के लिए बेहद खास माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक शिवजी (Shiv Ji) की उपासना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. कहा जाता है कि इस दिन भोलेनाथ के मंत्रों (Shiv Mantra) का जाप, शिव चालीसा (Shiv Chalisa) का पाठ और कुछ खास काम करने से भगवान शिव बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. मान्यता के अनुसार भगवान शिव जिन लोगों पर भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, उनका जीवन हमेशा खुशियों से भरा रहता है. साथ ही उनके जीवन में सुख-सुविधाओं का भी अभाव नहीं रहता है. आइए जानते हैं कि भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार को क्या करना चाहिए. 


शिव मंत्र | Shiv Mantra 


महामृत्युंजय मंत्र |  Mahamrityunjay Mantra


ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्व: भुव: भू: ॐ स: जूं हौं ॐ

भगवान शिव का मूल मंत्र

ॐ नमः शिवाय

शिव गायत्री मंत्र | Shiv Gayatri Mantra 

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्

शिवजी के प्रिय मंत्र |  Favorite Mantras of Shiva

1. ॐ नमः शिवाय

2. नमो नीलकण्ठाय

3. ॐ पार्वतीपतये नमः

4. ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय

5. ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा

Advertisement

सोमवार को ये काम करना है शुभ | Good luck work on Monday


धार्मिक मान्यतानुसार सोमवार को भस्म लगाना शुभ है.

नई नौकरी ज्वाइन करने के लिए सोमवार शुभ माना गया है. 

नए घर के निर्माण के लिए यह दिन अच्छा माना जाता है. 

आर्थिक निवेश के लिए यह दिन शुभ होता है. 

सोना-चांदी के निवेश के लिए भी यह दिन अच्छा माना जाता है. 


सोमवार को क्या ना करें | Donts on Monday


सोमवार को कुल देवी या देवता का अपमान नहीं करना चाहिए. 

इस दिन माता-पिता से बहस या लड़ाई-झगड़े नहीं करने चाहिए.

सोमवार को शक्कर ना खाने की सलाह दी जाती है. 

सोमवार को शुभ कार्य के लिए पूरब, उत्तर और आग्नेय कोण की दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए.

सोमवार को क्या करें | what to do on Monday

सोमवार को सफेद, पीले, हरे, आसमानी रंग के वस्त्र पहनकर शिवजी की पूजा की जाती है. 

सोमवार को अक्षत अर्पित करना शुभ माना गया है. इसके साथ ही इस दिन शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना गया है. माना जाता है कि इससे आर्थिक समस्या दूर होती है. 

Advertisement

सोमवार को कच्चे चावल में तिल मिलाकर दान करना अच्छा माना गया है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article