Lohri की पूजा करते समय इन बातों का रखना चाहिए ध्यान, नहीं तो पूरी नहीं होती पूजा

Lohri niyam : लोहड़ी की अग्नि जलाते समय हमें कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए. नहीं तो ये पूजा सफल नहीं होती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आपको बता दें कि लोहड़ी के दिन पश्चिम दिशा की ओर दीपक जलाकर मां पार्वती की पूजा करें. फिर जोड़े के साथ इसकी परिक्रमा करें. 

Lohri puja tips : लोहड़ी के त्योहार को बस कुछ दिन बाकी है. पंजाबियों का यह प्रसिद्ध त्योहार हर वर्ग के लोग बड़े ही धूम धाम के साथ मनाते हैं. लोहड़ी की जो अग्नि होती है वो बहुत पवित्र होती है. इसके चारों तरफ किए जाने वाले फेरे से तन के साथ मन को भी ऊर्जा मिलती है. लेकिन लोहड़ी की अग्नि जलाते समय हमें कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए. नहीं तो ये पूजा सफल नहीं होती है.

लोहड़ी की पूजा कैसे करें

- आपको बता दें कि लोहड़ी के दिन पश्चिम दिशा की ओर दीपक जलाकर मां पार्वती की पूजा करें. फिर जोड़े के साथ इसकी परिक्रमा करें. 

-लोहड़ी के दिन गरीबों को दान करना कभी ना भूलें. इस दिन गाय को उड़द दाल और चावल खिलाएं. इससे घर में क्लेश नहीं होगा. परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी. 

- इस दिन तिल का दान जरूर करें. इसे प्रसाद के रूप में कन्याओं को बांटे. ऐसा करने से घर की सुख शांति बनी रहती है. आपको बता दें कि लकड़ी और उपले से बनी लोहड़ी को अर्घ्य देना होता है फिर,  उसमें रेवड़ी, मक्का के फूले, मेवे, गजक, मूंगफली, नारियल, गन्ना आदि चढ़ाया जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Iran US Nuclear Deal के बीच Donald Trump की Ali Khamenei को Warning, बोला 'अगर Nuclear Weapon बनाया'
Topics mentioned in this article