Thaipusam 2023: सिंगापुर में तमिल समुदाय के लोगों ने महामारी के कारण 2 साल तक लगी पाबंदियों के बाद इस बार अपना वार्षिक हिंदू त्योहार 'थाईपुसम' (Thaipusam) रविवार को पूरे उल्लास और जोश के साथ मनाया. इस त्योहार में भगवान मुरुगन की पूजा की जाती है जिन्हें शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इस त्योहार में भक्त कई गतिविधियों में भाग लेते हैं जिनमें अपने सिर पर दूध से भरे पीतल के बर्तनों को संतुलित करना, मोर पंख और भाले से सजाए गए ‘कावड़ी' नामक लकड़ी के ढांचे को ढोना शामिल है.
यहां श्री श्रीनिवास पेरुमल मंदिर में सिंगापुर (Singapore) के जनशक्ति मंत्री टैन सी लेंग सहित 35,000 से अधिक भक्त शामिल हुए.
मंत्री ने कहा, ‘‘जीवन अब पटरी पर आ रहा है और एक देश के रूप में एवं यहां के लोगों के लिए वास्तव में यह एक जीत है.
‘द स्ट्रेट टाइम्स' ने टैन के हवाले से कहा, ‘‘यह वास्तव में एक संस्कृति, बहुसांस्कृतिक, बहु-धार्मिक और एक दूसरे के धर्मों के प्रति सम्मान जताते हुए अपनी पहचान बताने का शानदार संकेत है.''