Surya Grahan: कब लगेगा सदी का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण? 6 मिनट 22 सेकंड के लिए दुनिया पर छाएगा घुप अंधेरा

Solar Eclipse Time In India: जिस सूर्य ग्रहण की यहां बात की जा रही है वह संसार के कई हिस्सों को अंधकारमय कर देगा. इसे 21वीं सदी का सबसे लंबा और बड़ा सूर्य ग्रहण माना जा रहा है. जानिए भारत पर इसका प्रभाव पड़ेगा या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Surya Grahan Kab Hai: जानिए किस दिन लगने जा रहा है सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण.

Solar Eclipse August 2: साल 2025 में 21 सितंबर के दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. लेकिन, यह वह सूर्य ग्रहण नहीं है जिसकी यहां बात की जा रही है. वहीं, लोगों के बीच यह उलझन की स्थिति बन रही है कि इस 2 अगस्त पर सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) से धरती अंधकारमय हो जाएगी. मगर सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण साल 2025 में नहीं बल्कि 2 अगस्त, 2027 में लगने वाला है. Space.com के मुताबिक 2027 में लगने वाला सूर्य ग्रहण 21वीं सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण होगा. इस तरह का सूर्य ग्रहण इससे पहले साल 1991 में लगा था और ऐसा ग्रहण इसके बाद 16 जुलाई, 2114 में लगेगा. यहां जानिए इस सूर्य ग्रहण से किन देशों में घुप अंधेरा हो जाएगा.

साल 2027 में लगेगा सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण | Eclipse Of The Century 

2 अगस्त, 2027 में लगने वाला यह सूर्य ग्रहण लगभग 6 मिनट और 22 सेकंड लंबा होगा. इस सूर्य ग्रहण पर चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेगा.

11 देशों में छाएगा अंधेरा

इस सूर्य ग्रहण से लगभग 11 देश प्रभावित होंगे. 11 देशों में पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) नजर आएगा. इन देशों में ज्यादातर नॉर्थ अफ्रीका और मिडल ईस्ट के देश शामिल हैं. पूर्ण सूर्य ग्रहण स्पेन, जिब्राल्टर, अलजीरिया, मोरक्को, ट्यूनिशिया, लिब्या, साउदी अरब, येमेन, सुडान, मिस्त्र और सोमालिया से दिखेगा. इसके अलावा, आंशिक सूर्य ग्रहण अफ्रीका, यूरोप और दक्षिणी एशिया से नजर आएगा. संसार के बाकी हिस्सों से इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा.

Advertisement
क्या भारत से नजर आएगा यह सूर्य ग्रहण?

साल 2027 में लग रहा पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत से आंशिक नजर आएगा यानी भारत में इस दिन आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) दिखेगा और भारत के किसी भी हिस्से से पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा. राजस्थान, गुजरात, गोआ और महाराष्ट्र से आंशिक सूर्य ग्रहण देखा जा सकता है.

Advertisement
किस समय लगेगा यह सूर्य ग्रहण?

भारत के समयानुसार इस सूर्य ग्रहण का समय शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच होगा.

क्या होता है पूर्ण सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है जो चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी की मौजूदगी में होती है. पूर्ण सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा सूर्य और धरती के बीच से होकर गुजरता है और सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है. ऐसे में सूर्य का प्रकाश अवरुद्ध हो जाता है और जिन हिस्सों से इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकता है वहां अंधेरा छा जाता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Maldives Visit: भारत का मुरीद हुआ मालदीव, पीएम मोदी ने ऐसे पलटी बाजी
Topics mentioned in this article