Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करना होता है जरूरी, यहां जानें 8 खास बातें

Work After Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण की समाप्ति के बाद कुछ कार्य जरूरी माने गये हैं. ऐसे में जानते हैं कि ग्रहण के बाद कौन-कौन सा काम करना जरूरी होता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद जरूर करें ये काम.

Surya Grahan ke baad kya karen: साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को यानी आज लगने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजकर 29 मिनट से शुरू हो जाएगा. जो कि शाम 6 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 03 मिनट की होगी. भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 27 मिनट तक देखा जा सकता है. इस आंशिक सूर्य ग्रहण को राजधानी दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, उज्जैन, बनारस, मथुरा इत्यादि स्थानों पर देका जा सकता है. सूर्य ग्रहण को लेकर कुछ आवश्यक धार्मिक मान्यताएं भी हैं. आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करना जरूरी होता है. 

सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद क्या करें | What to do after solar eclipse 

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब सूर्य ग्रहण लगता है तो इसका असर सभी जातकों पर पड़ता है. ग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद स्नान करना चाहिए. इसके साथ ही घर को शुद्ध करना चाहिए. स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण करके दान करना चाहिए. दरअसल ग्रहण के बाद दान करना शुभ माना गया है. 

- सूर्य ग्रहण की समाप्ति पर पूजा स्थान को गंगाजल से शुद्ध करें. साथ ही सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर गंगाजल छिड़कें. इसके अलावा घर के अन्य हिस्सों को भी गंगाजल से शुद्ध करें.

Chandra Grahan 2022: साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा देव दीपावली पर ! जानें जरूरी बातें

- सूर्य ग्रहण के बाद स्नान करके तुलसी के पौधे को गंगाजल से शुद्ध करें. 

- ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को भी विशेष ध्यान रखना होता है. ऐसे में ग्रहण समाप्ति के बाद गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की नकारात्मकता से बचने के लिए इसके तुरंत बाद स्नान जरूर करना चाहिए. 

- ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, ग्रहण की समाप्ति के बाद तिल और चने का दान करना शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से परेशानियों से छुटकारा मिलता है.

Surya Grahan 2022: आज शाम इतने बजे से लग रहा है सूर्य ग्रहण, इन 6 राशि वालों को रहना होगा खास सतर्क

- सूर्य ग्रहण के बाद घर में झाड़ू-पोछा जरूर लगाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से ग्रहण की नाकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. 

- ग्रहण खत्म होने के बाद देवी-देवताओं का दर्शन करना शुभ होता है. ऐसे में ग्रहण के बाद ऐसा जरूर करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

करगिल में गरज PM मोदी, कहा- सेनाएं दुश्‍मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Passes Away: देश की आर्थिक क्रांति के जनक मनमोहन नहीं रहे