Surya Grahan 2022: आज लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, यहां-यहां दिखेगा ग्रहण

Surya Grahan 2022: धार्मिक मान्यताओं में सूर्य ग्रहण (Surya Grhan) को खास महत्व दिया गया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेष राशि में लगेगा सूर्य ग्रहण
  • शनि अमावस्या है के दिन लगेगा सूर्य ग्रहण
  • ज्योतिष के अनुसार बनेगा खास संयोग
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Surya Grahan 2022: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) और धार्मिक मान्यताओं में सूर्य ग्रहण (Surya Grhan) को खास महत्व दिया गया है. सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) आमतौर पर अमावस्या (amavasya) के दिन पड़ता है. इस महीने वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya) के दिन यानी 30 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण (First Solar Eclipse) लगने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण मेष राशि (Aries Zodiac) में लगेगा. साथ ही चंद्रमा (Chandra Grah) और राहु (Rahu) का भी खास संयोग बन रहा है. साल का पहला सूर्य ग्रहण कहां-कहां लगेगा और इससे जुड़ी खास बातें क्या है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. 


साल का पहला सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखेगा?


ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के मुताबिक साल का पहला सूर्य ग्रहण (First Solar Eclipse 2022) शनिवार, 30 अप्रैल को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण आंशिक (Partial Solar Eclipse 2022) होगा जिसे दक्षिण अमेरिका के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में देखा जा सकता है. इसके अलावा यह सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर और अंटार्कटिका के अधिकांश भागों मे देखा जा सकेगा. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह सूर्य ग्रहण शाम 6 बजकर 45 मिनट से शुरू होगा जो 1 मई की रात 12 बजे तक रहेगा. भारतीय समयानुसार यह रात 2 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगा. 

बन रहा है दुर्लभ संयोग (Surya Grahan Yog)


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल का पहला सूर्य ग्रहण शनिचरी अमावस्या (Shanichari Amavasya 2022) के दिन लग रहा है. यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. अमावस्या के दिन शनिावार होने के कारण यह शनिचरी अमावस्या है.  

Advertisement

हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली में पुराने वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, 64 लाख EVL गाड़ियों पर शिकंजा
Topics mentioned in this article