Surya Grahan 2022: साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण कार्तिक मास की अमावस्या (Kartik Amavasya 2022) को लगने वाला है. हिंदू धर्म में कार्तिक मास की अमावस्या का खास महत्व है. इस दिन दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार मनाया जाता है. पंचांग के मुताबिक इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस बार दिवाली के अगले दिन यानी गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2022) पर सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) लगेगा. ऐसे में इस बार दिवाली पर सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) का साया रहेगा. साथ ही महानिशीथ काल का भी योग बनेगा. सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर, 2022 को लगेगा. ऐसे में दिवाली की रात से ही सू्तक काल (Sutak Kaal) शुरू हो जाएगा. दरअसल सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. आइए जानते हैं साल के दूसरे सूर्य ग्रहण से जुड़ी खास बातें.
सूर्य ग्रहण की तारीख और समय | Surya Grahan 2022 Date and Time
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 24 मिनट तक लगेगा. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं लगेगा. ऐसे में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
कहां-कहां दिखेगा दूसरा सूर्य ग्रहण | Where will the second solar eclipse be seen
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अफ्रीका महाद्वीप का उत्तरपूर्वी भाग, एशिया का दक्षिणी-पश्चिमी भाग, यूरोप और अटलांटिक में दिखाई देगा.
दिवाली के अगले दिन होती है गोवर्धन पूजा | Govardhan Puja 2022
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के दिन गोवर्धन पूजा होती है. इस दिन अन्नकूट उत्सव भी मनाया जाता है. इस साल कार्तिक मास में गोवर्धन पूजा 25 अक्टूबर, 2022 को है.
दिवाली 2022 शुभ मुहूर्त | Diwali 2022 Shubh Muhurat
कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली पर्व मनाया जाता है. अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर शाम 05 बजकर 28 मिनट से शुरू होगी और 25 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 18 मिनट तक रहेगी. इस दिन प्रदोष व्रत रखा जाएगा. प्रदोष व्रत की पूजा का समय शाम 05 बजकर 50 मिनट से रात 08 बजकर 22 मिनट तक है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)