First Solar Eclipse: जल्द ही साल का पहला सूर्यग्रहण लगने वाला है. इस साल कुल 4 ग्रहण लगेंगे जिनमें से 2 सूर्य ग्रहण और 2 चन्द्र ग्रहण होंगे. बता दें कि पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) शनिचरी अमावस्या के दिन लगने जा रहा है जिसकी तिथि 30 अप्रैल है. 30 अप्रैल के दिन शनिवार और अमावस्या होने के चलते इसे शनिचरी अमावस्या (Shanichari Amavasya) कहा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस ग्रहण में सूतक नहीं लगेगा क्योंकि यह भारत से नहीं देखा जा सकेगा.
2022 का पहला सूर्य ग्रहण | First Solar Eclipse of 2022
साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण आंशिक होने वाला है. आंशिक सूर्यग्रहण वह ग्रहण होता है जिसमें चंद्रमा सूर्य के केवल एक हिस्से को ही आंशिक रूप से ढकता है यानी पूर्ण रूप से सूर्य पर ग्रहण नहीं लगता.
इस सूर्यग्रहण पर सूतक नहीं लगेगा और यह भारत में दिखाई भी नहीं देगा. सूतक लगने पर ग्रहण के चलते कई नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण माना जाता है जबकि सूतक ना लगने पर किसी तरह के ग्रहण से संबन्धित नियम मानने अनिवार्य नहीं होते.
यह ग्रहण दक्षिण अमेरिका के दक्षिण पश्चिमी हिस्से, अंटार्कटिका, अटलांटिक और प्रशांत महासागर में दिखाई देगा.
माना जा रहा है कि साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल की मध्य रात्रि में लगने वाला है. यह ग्रहण रात 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक ग्रहण रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)