Surya Gochar 2022: सूर्य देव 17 अगस्त को करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, मेष सहित इन 4 राशियों की बदल सकती है किस्मत!

Surya Gochar 2022: सूर्य देव 17 अगस्त को सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के गोचर के कुछ राशियों की किस्मत बदल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Surya Gochar 2022: सूर्य का गोचर इन 4 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सूर्य देव करेंगे सिंह राशि में प्रवेश.
  • सूर्य का गोचर इन 4 राशि वालों के लिए है खास.
  • 17 अगस्त को सूर्य देव करेंगे राशि परिवर्तन.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Surya Gochar August 2022: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह और नक्षत्र के परिवर्तन का विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई ग्रह-नक्षत्र राशि परिवर्तन करता है तो उसका सीधा असर सभी व्यक्तियों पर होता है. सूर्य ग्रह (Surya Grah) को ज्योतिष (Astrology) में ग्रहों का राजा कहा जाता है. आऩे वाले 17 अगस्त, 2022 को सूर्य देव, सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan) को सिंह संक्रांति  (Singh Sankranti) भी कहा जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के गोचर (Surya Gochar August 2022) से मेष समेत कुछ राशियों पर विशेष शुभ प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं कि सूर्य का राशि परिवर्तन किन 4 राशियों के लिए शुभ है.

मेष

सूर्य मेष राशि के 9 वें भाव में गोचर करने वाले हैं. ऐसे में इस राशि से संबंधित जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर बेहद शुभ साबित होगा. सूर्य के गोचर की अवधि में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. साथ ही इस दौरान किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. सेहत के लिहाज से सूर्य का यह गोचर अच्छा रहने वाला है. 

राखी 11 या 12 अगस्त को चाहते हैं बांधना तो जानें दोनों दिन के शुभ मुहूर्त

कर्क 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के गोचर से कार्यों में सफलता मिलेगी. जॉब में स्थान परिवर्तन का योग बनेगा. बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी. बिजनेस मैन को अच्छा खासा आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. सूर्य गोचर के दौरान किस्मत का साथ मिलेगा. अटके हुए काम पूरे होंगे. 

सिंह 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सिंह राशि वालों के लग्न भाव में सूर्य का गोचर होने वाला है. ऐसे में सूर्य-गोचर की अवधि में पारिवारिक और समाजिक पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. साथ ही इस दौरान न्यायिक विवादों का हल निकलेगा. नौकरी से जुड़ी कोई नया समाचार सुनने को मिलेगा. बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी.

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन पर भाई-बहन और अपनों को भेजें रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश

तुला 

सूर्य का राशि परिवर्तन तुला राशि के लिए शुभ साबित होने वाला है. सू्र्य गोचर के दौरान बिजनेस में जमकर मुनाफा अर्जित कर सकते हैं. साथ ही नए व्यापार को नई गति दे सकते हैं. सेहत से जुड़ी समस्या का निदान मिलेगा. जॉब में प्रमोशन का लाभ प्राप्त हो सकता है. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें सूर्य देव की कृपा से अच्छी नौकरी मिल सकती है.

Raksha Bandhan 2022: 24 साल बाद रक्षा बंधन पर बन रहा है ये शुभ योग, जानें मुहूर्त और विधि

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Mumbai Monorail Stuck: Eknath Shinde ने NDTV से कहा है कि इसकी जांच की जाएगी
Topics mentioned in this article