Surya gochar 2022 : सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश इन राशियों के लिए बढ़ा सकता है मुश्किल !

Surya rashi parivartan : मकर राशि वालों के लिए सूर्य का सिंह राशि में  गोचर अच्छा साबित होगा. इन्हें करियर में किसी भी बड़े फैसले लेने से इस समय बचना चाहिए. प्रॉपर्टी संबंधी काम करने से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
surya सिंह राशि में 17 सितंबर तक रहेंगे.

Singh sankranti : सूर्य ऐसा ग्रह जिसके बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. सूर्य के चाल ढाल में जरा भी बदलाव मनुष्य के जीवन में बड़ा प्रभाव डालता है. ऐसे में आपको बता दें कि सूर्य ने 17 अगस्त को अपनी राशि बदली है जिसका प्रभाव कई जातकों पर बुरा पड़ने वाला है. 17 तारीख को सूर्य (surya) कर्क राशि से निकलकर सिंह (leo) राशि में आ गए थे, जहां पर वह 17 सितंबर तक रहेंगे. ऐसे में चलिए जान लेते हैं किस पर राशि को क्या क्या प्रभाव पड़ेगा.

सूर्य राशि का प्रभाव राशियों पर

- मेष राशि के जातक पर सूर्य ग्रह गोचर कार्य रोकने का काम करेगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय खराब हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम विपरीत आ सकते हैं. 

- वृष राशि के जातकों का भी महत्वपूर्ण कार्य में रुकावट आ सकती है. कार्यस्थल पर साथियों से अनबन हो सकती है. वाणी पर संयम रखने की जरूरत है.

- कर्क राशि के पारिवारिक संबंध ख़राब हो सकते हैं. मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

- सिंह राशि राशि के जातकों को भी परिवारिक कलह का सामना करना पड़ेगा. सेहत ख़राब हो सकती है. सेहत के प्रति सजग रहने की जरूरत है.

- कन्या राशि वाले को करियर के मामले में लापरवाही करना भारी पड़ सकता है. आंखों और हड्डियों में परेशानी हो सकती है. आर्थिर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

- कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. करियर के प्रति सजग रहने की जरूरत है. मन उदास हो सकता है. 

- मकर राशि वालों के लिए सूर्य का सिंह राशि में  गोचर अच्छा साबित होगा. इन्हें करियर में किसी भी बड़े फैसले लेने से इस समय बचना चाहिए. प्रॉपर्टी संबंधी काम करने से बचें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मुंबई : एयरपोर्ट पर पत्नी सुनीता के साथ स्पॉट हुए गोविंदा, इस अंदाज में क्लिक कराई फोटो

Featured Video Of The Day
Fit India: Lower Back Pain से राहत दिलाएगा Bal Asana, जानें इसके फायदे
Topics mentioned in this article