Sawan Somvar Vrat 2022: सावन सोमवार का व्रत ना रखें ऐसे लोग, बढ़ सकती है परेशानी, जानें क्यों

Sawan Somvar Vrat 2022: सावन का पहला सोमवार आज है. इस दिन व्रत रखकर विधि-विधान से शिवजी की पूजा की जाती है, लेकिन इस दिन कुछ लोगों के व्रत नहीं रखना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sawan Somvar Vrat 2022: सावन सोमवार का व्रत ऐसे लोगों को नहीं रखना चाहिए.

Sawan Somvar Vrat 2022: सावन का महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू है. इस साल सावन 12 अगस्त तक चलने वाला है. वैसे तो सावन मास (Sawan 2022) का प्रत्येक दिन शिवजी की पूजा (Shiv Puja) के लिए खास होता है, लेकिन सावन के सोमवार (Sawan Somvar) को भक्त व्रत रखते हैं. धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन व्रत रखकर विधि पूर्वक शिवजी की पूजा करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसलिए सावन सोमवार पर बच्चे, नौजवान, कुंवारी कन्याएं, बूढ़े और महिलाएं व्रत रखती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुछ परिस्थितियों में सावन के सोमवार का व्रत (Sawan Somvar Vrat 2022) नहीं रखना चाहिए. आइए जानते हैं किन लोगों को सावन के सोमवार का व्रत (Sawan Somvar Vrat) नहीं रखना चाहिए. 

सावन सोमवार का व्रत किन्हें नहीं रखना चाहिए | Who should not fast on Sawan Somwar Vrat 2022

जिनकी सेहत अच्छी ना हो- जिन लोगों की सेहत किन्हीं कारणों से अच्छी नहीं है, उन्हें सावन सोमवार व्रत (Sawan Somwar Vrat 2022) रखने से परहेज करना चाहिए. बीमार होने के कारण शरीर कमजोर रहता है. ऐसे में व्रत भंग होने की संभावना रहती है. इसलिए सेहत अच्छी होने की बाद ही सोमवार का व्रत रखना उचित होगा.

Sawan 2022 First Somvar: सावन के पहले सोमवार पर आज बन रहे हैं ये 3 शुभ संयोग, इस तरह करेंगे शिवजी की पूजा तो मिलेगा भरपूर आशीर्वाद

Advertisement

गर्भवती महिलाएं- गर्भवती महिलाओं को भी सावन सोमवार का व्रत (Sawan Somwar Vrat) रखने की छूट रहती है. सावन सोमवार की पूजा (Sawan Somwar Puja) बिना व्रत रखे भी की जा सकती है. ऐसे में इस दिन स्नान के बाद भगवान शिव की पूजा (Lord Shiva Puja) कर लें और उसके पश्चात् सात्विक भोजन करें. गर्भावस्था के दौरान व्रत रखने से गर्भस्थ शिशु पर प्रभाव पड़ सकता है. 

Advertisement

बुजुर्ग- उम्र बढ़ने के साथ-साथ शारीरिक क्षमता में भी ह्रास होता है. शरीर कमजोर होने लगता है. इसके अलावा उम्र बढ़ने पर कई बीमारियां भी परेशान करने लगती हैं. ऐसे में बुगुर्ज व्यक्तियों को सावन सोमवार का व्रत (Sawan Somwar Vrat 2022) रखने से परहेज रखना चाहिए. हालांकि सावन सोमवार के दिन शिवजी की पूजा कर सकते हैं.

Advertisement

Sawan 2022: सावन के पवित्र महीने में भूलवश भी ना करें ये काम, भगवान शिव हो जाते हैं नाराज!

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट