Navratri 2022: नवरात्रि से पहले बन रहा है खास संयोग, इन 5 राशियों को हो सकता है ये बड़ा फायदा

Navratri 2022 Shubh Yoga: नवरात्रि से पहले कुछ राशियों में राजयोग का निर्माण हो रहा है. जिसके प्रभाव से कुछ राशियों को फायदा हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Navratri 2022 Shubh Yoga: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु और शनि वक्री अवस्था में मौजूद रहेंगे.

Navratri 2022 Rajyog: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों का राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होता है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक नवरात्रि से पहले 24 सितंबर को ग्रहों का बड़ा उलटफेर होने वाला है. दरअसल इस दिन देवगुरु बृहहस्पति और कर्मफल दाता शनि वक्री अवस्था में मौजूद रहेंगे. वहीं कन्या राशि में पहले से ही सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग बना हुआ है. ऐसे में 24 सितंबर को होने वाले शुक्र के गोचर से नीच भंग नामक राजयोग का निर्माण होगा. साथ ही भद्र और हंस नामक 2 अन्य राजयोग भी बनेंगे. इसके अलावा कन्या राशि में ही सूर्य, बुध और शुक्र का त्रिकोण योग भी बनेगा. ऐसे में ग्रहों का यह शुभ संयोग 5 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि ग्रहों का शुभ संयोग किन राशियों के लिए शुभ साबित होने वाला है. 

मिथुन

ग्रहों के युति योग से इस राशि में हंस नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो यह हंस राजयोग इस राशि के लिए शुभ साबित हो सकता है. इस दौरान बिजनेस के मोर्चे पर आर्थिक लाभ होगा. कार्यस्थल पर कोई बड़ा पद मिल सकता है. शौक्षणिक कार्यों में सुधार होगा. 

मीन

ज्योतिष के मुताबिक इस राशि में शनि देव लाभ स्थान पर बैठे हैं. इसके साथ ही इस राशि में भद्र और नीच राजभंग योग का भी निर्माण हो रहा है. ये दोनों राजयोग नौकरी में सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होंगे. कार्यस्थल पर काम का बोझ कम होगा. सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. बिजनेस में भी आर्थिक लाभ होगा.

Advertisement

वृषभ

ग्रहों के शुभ योग से इस राशि के जातकों को बिजनेस में लाभ हो सकता है. साथ ही इस अवधि में व्यापार में जबरदस्त विस्तार होगा. रोजगार में तरक्की होगी. उदार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. 

Advertisement

कन्या 

कन्या राशि के लिए ग्रहों का शुभ योग खास साबित होगा. जीवन में तरक्की के नए रास्ते बनेंगे. किसी खास दोस्त से आर्थिक लाभ हो सकता है. दरअसल शुक्र इसी राशि में गोचर करेंगे. जिसकी वजह से इस राशि में नीच राजभंग नामक राजयोग बनेगा. जिसके प्रभाव से लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. 

Advertisement

धनु

शुक्र के गोचर के परिणामस्वरूप इस राशि में हंस, भद्र और नीचभंग नामक 3 राजयोग बनेंगे. ये 3 राजयोग व्यापार की दृष्टि से शुभ और मंगलकारी साबित होंगे. व्यापारिक यात्रा से विशेष लाभ होगा. घर में खुशहाली का माहौल कायम रहेगा. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
AAP के 8 विधायक BJP में शामिल हुए | 12 लाख तक की Income Tax Free | Top 25 Headlines of The Day
Topics mentioned in this article