Surya Grahan 2024: वर्ष 2024 में पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipes) होगा और पश्चिमी यूरोप, उत्तरी अमेरिका, प्रशांत, अंटलाटिक और आर्कटिक में नजर आएगा. यह सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) भारत समेत एशियाई देशों में नजर नहीं आएगा. अमेरिकी महादेश के कई देशों में 4 मिनट 28 सेंकेंड के लिए अंधेरा छा जाएगा. आइए जानते हैं कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण का नजारा.
Surya Grahan 2024: आने वाले साल में लगने वाला है पूर्ण सूर्य ग्रहण, जानिए कैसे लगता है Solar Eclipse
कहां-कहां से दिखेगा सूर्य ग्रहण
8 अप्रैल 2024 में लगने वाला साल का पहला सूर्य ग्रहण मेक्सिको और अमेरिका (America) के मेन से लेकर टेक्सस तक 15 प्रांतों में पूर्ण सूर्य ग्रहण के रूप में नजर आएगा. कनाडा के पांच राज्यों में भी यह पूर्ण सूर्य ग्रहण के रूप में नजर आएगा. यह ग्रहण 4 मिनट 28 सेकेंड का होगा. चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य के ऊपर आ जाएगा और सूर्य की रोशनी रुक जाएगी. जबकि आंशिक सूर्य ग्रहण उत्तर मध्य और दक्षिण अमेरिका में नजर आएगा.
सूर्य ग्रहण को कभी भी बगैर सोलर फिल्टर लगाए नहीं देखना चाहिए. इसके लिए सौर फिल्टर या दूरबीन का यूज करना चाहिए.
2024 में कब-कब लगेगा ग्रहणवर्ष 2024 में पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा, जो 25 मार्च सोमवार के दिन लगेगा. साल का दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा और यह 8 अप्रैल 2024 को सोमवार के दिन लगेगा. इसके बाद 18 सितंबर 2024 को बुधवार के दिन आंशिक चंद्र ग्रहण लगेगा. वर्ष 2024 का चौथा और आखिरी ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा, जो 2 अक्टूबर 2024 को बुधवार के दिन लगेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)