Eclipse Calendar 2024: जानें नए साल 2024 में कब-कब लगने वाले हैं सूर्य और चंद्र ग्रहण, नोट कर लें डेट

Eclipse In 2024: इस साल की तरह आने वाले साल यानी 2024 में भी सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लगेंगे. आपको बताते हैं वो तारीखें जिस दिन ग्रहण हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Solar and Lunar Eclipse 2024: 2024 में लगने वाले सूर्य और चंद्र ग्रहण की डेट्स कर लें नोट

Solar And Lunar Eclipse In 2024: जिस तरह साल 2023 में सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) और चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) लगते रहे उसी तरह 2024 में भी अच्छी संख्या में ग्रहण लगने वाले हैं. ये ग्रहण कुछ देशों से दिखाई देंगे और कुछ देशों में नजर नहीं आएंगे. खासतौर से भारत में इन ग्रहणों का ज्योतिषीय महत्व (Astrological Importance) भी काफी ज्यादा होता है. राशियों (Zodiac Signs) के अनुसार इनका प्रभाव शुभ और अशुभ माना जाता है. आने वाले साल में कब-कब सूर्य पर ग्रहण लगेगा और कब-कब चांद पर ग्रहण लगेगा ये हम आपको आज बताने जा रहे हैं. साथ ही ये भी जान लीजिए कि ये ग्रहण भारत देश से दिखाई देंगे या नहीं. (Eclipse In Year 2024)

साल 2024 में लगने वाले ग्रहणों की लिस्ट (List of Eclipse In Year 2024)

  • आने वाले साल में सबसे पहले चंद्र ग्रहण पड़ेगा. ये ग्रहण 25 मार्च 2024 को नजर आएगा. और, दिन होगा सोमवार. साथ ही तिथि हमेशा की तरह होगी पूर्णिमा तिथि.
  • इसके बाद साल का दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण के ठीक 14 दिन बाद ही सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यानी कि ये ग्रहण 8 अप्रैल 2024, सोमवार को लगेगा.
  • अगले साल का तीसरा ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा. ये साल 2024 का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण होगा जो 18 सितंबर 2024 को लगेगा. ये आंशिक ही रहेगा, जिसका दिन होगा बुधवार.
  • साल का सबसे अंतिम ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लगेगा. ये ग्रहण, सूर्य ग्रहण होगा जो बुधवार के दिन लगेगा. ये भी इत्तेफाक ही होगा कि ये सूर्य ग्रहण भी पहले की तरह चंद्र ग्रहण के ठीक 14 दिन बाद ही होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article