Shukra Rashi Parivartan 2022: शुक्र के राशि परिवर्तन से बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन 3 राशियों के लिए बेहद शुभ

Shukra Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र के राशि परिवर्तन से मिथुन राशि में लक्ष्मी नारायण योग बनेगा. लक्ष्मी नारायण योग 3 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Shukra Rashi Parivartan 2022: 13 जुलाई को शुक्र का मिथुन राशि में प्रवेश होने वाला है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुक्र के राशि परिवर्तन से बनेगा लक्ष्मी नारायण योग.
  • लक्ष्मी नारायण योग इन 3 राशियों के लिए रहेगा शुभ.
  • 13 जुलाई को शुक्र करेंगे मिथुन राशि में प्रवेश.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shukra Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह (Shukra Grah) को सुख का कारक मना गया है. शुक्र देव 13 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, इस दिन शुक्र देव सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र देव (Shukra Dev) इस राशि में 7 अगस्त तक रहने वाले हैं. मिथुन राशि (Gemini) में पहले से बुध देव विराजमान हैं. ऐसे में शुक्र के गोचर से शुक्र और बुध की युति होगी. जिस कारण मिथुन राशि में लक्ष्मी नारायण योग (Lakshmi Narayan Yog) का निर्माण होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लक्ष्मी नारायण योग 13 से 16 जुलाई, 2022 तक 3 राशियों के लिए शुभ परिणामदायक साबित हो सकता है. 

लक्ष्मी नारायण योग इन 3 राशियों के लिए है शुभ | Lakshmi Narayan Yog is auspicious for these 3 zodiac signs

कुंभ (Aquarius)- लक्ष्मी नारयण योग (Lakshmi Narayan Yog) से कुंभ राशि के जातकों को लाभ हो सकता है. इस राशि के लोगों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी. इस दौरान व्यापार में मुनाफा हो सकता है. इसके अलावा प्रॉपर्टी में निवेश के लिए भी यह योग शुभ साबित हो सकता है.

Guru Vakri 2022: गुरु ग्रह जल्द करेंगे वक्री, इन 3 राशियों के लिए अत्यंत शुभ, जानें क्या होगा असर

तुला (Libra)- शुक्र के गोचर (Shukra Gochar) से तुला राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. लक्ष्मी नारायण योग (Lakshmi Narayan Yog) के शुभ प्रभाव से करियर में तरक्की हो सकती है. घर-परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. संतान से सुख प्राप्त हो सकता है. इसके अलावा आकस्मिक धन लाभ भी संभव है. अटका हुआ पैसा वापस मिलने का योग है. 

सिंह (Leo)- शुक्र के राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan) और लक्ष्मी नारायण योग (Lakshmi Narayan Yog) से सिंह राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. इस दौरान बचत कर सकते हैं. जॉब में अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है. व्यापार में आमदनी बढ़ सकती है. कार्यस्थल पर मान-सम्मान प्राप्त होगा. विदेश यात्रा का योग बन सकता है.

Shani Vakri 2022: शनि देव 12 जुलाई से चलेंगे उल्टी चाल, अगले 7 महीने इन राशियों के लिए मुश्किल भरा, रहेगा ढैय्या का प्रभाव

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: मंच से अपशब्द, ये कैसी सियासत? | Tejashwi Yadav | Rahul Gandhi | PM Modi
Topics mentioned in this article