Vivah date 2023 : इस बार 31 मार्च से लेकर 01 मई तक विवाह की लग्न नहीं है. इसके बाद वैवाहिक कार्य शुरू हो जाएंगे.
Year 2023 vivah muhurat : हर साल की तरह इस बार भी शहनाइयों ( Marriage Muhurta in year 2023) और बैंड बाजों की आवाज गली मोहल्लों में गूंजती हुई मिल जाएगी. लोग डीजे की धुनों पर नाचते हुए फिर दिखेंगे. कोई बहन की तो कोई भाई की बारात में डांस मस्ती करते सोशल मीडिया (social media) पर फोटो साझा करेगा. ऐसे में यह जानना जरूर है कि आखिर इस बार शादी विवाह (vivah muhurat 2023) के मुहूर्त कब-कब हैं.
साल 2023 के विवाह मुहूर्त | Marriage Muhurta of the year 2023
- साल 2023 के विवाह मुहूर्त 15 जनवरी के बाद से शुरू हो जाएंगे. अभी फिलहाल खरमास चल रहा है. इस वजह से कोई भी शुभ काम नहीं किया जा रहा है. लेकिन इसके बाद से लग्न की धूम मचेगी.
- इस बार 31 मार्च से लेकर 01 मई तक विवाह की लग्न नहीं है. इसके बाद वैवाहिक कार्य शुरू हो जाएंगे. दो मई से फिर से शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी.
- साल 2023 में 59 विवाह के मुहूर्त हैं. जिसमें 8 जनवरी, 11 फरवरी, मार्च में 01, मई में 14, जून में 11, नवंबर में 4 और दिसंबर में 5 मुहूर्त हैं. साथ ही 5 सिद्ध मुहूर्त हैं जो इस प्रकार हैं देवोत्थान एकादशी, वसंत पंचमी, विजया दशमी और अक्षय तृतीया शामिल है.
- इस साल रविवार और सेकेंड शैटर्डे समेत सरकारी कार्यालयों में 88 दिन छुट्टियां रहेंगी. इसमें 25 सार्वजनिक शामिल हैं. साल के 365 दिन में 277 दिन छुट्टियां रहेंगी.
विवाह की तारीख साल 2023 | Marriage date year 2023
जनवरी : 15,16,18,19,25,27,30,31, फरवरी : 1,6,7,8,9,10,15,16,17,22,26, मार्च : 9, मई: 3,4,7,9,10,11,12,17,21,26,27,28,29,30, जून : 3,5,6,7,8,11,12,22,23,25,28
नवंबर : 24,27,28,29, दिसंबर : 3,4,7,8,9.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News