शिवरात्रि पर किस चीज से बने शिवलिंग को पूजने पर कौन सी पूरी होती है मनोकामना, पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में

Sawan Shivratri 2025: जिस श्रावण मास में शिव साधना सबसे जल्दी फलदायी होती है, उस सावन का इंतजार शिव भक्त पूरे साल करते हैं. यदि आप भी श्रावण खत्म होने से पहले महादेव की कृपा पाना चाहते हैं तो जानें किस शिवलिंग की पूजा का क्या मिलता है फल?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिवरात्रि में किस शिवलिंग की करें पूजा

Shivling Puja Tips: श्रावण का महीना जटाजूटधारी भगवान भोलेनाथ की साधना-आराधना के लिए समर्पित है. हिंदू मान्यता के अनुसार इस पावन मास में जो कोई व्यक्ति शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा, जप तप आदि करता है, उसके जीवन से जुड़ी सभी परेशानियां दूर और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कुछ ऐसी कामना लिए लाखों-करोड़ों की संख्या में कोई पारद शिवलिंग तो कोई स्फटिक का शिवलिंग पूजता है. पूरे महीने भोले के भक्त (Lord Shiva Devotees) उनका रुद्राभिषेक, जलाभिषेक आदि करते रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि किस शिवलिंग (Shivling) की पूजा का क्या मिलता है फल? यदि नहीं तो आइए इसे विस्तार से जानते हैं -

नर्मदेश्वर शिवलिंग - शास्त्रों में नर्मदेश्वर शिवलिंग की बहुत ज्यादा महिमा बताई गई है. यह नर्मदा नदी में पाए जाने वाले इस धारीदार शिवलिंग की यदि पूरे सावन में एक बार भी दूध एवं गंगाजल (Gangajal) से अभिषेक करता है तो महादेव (Mahadev) उसकी मनोकामना अवश्य पूरा करते हैं.

मिश्री का शिवलिंग- यदि किसी शिव साधक को आरोग्य का आशीर्वाद पाना हो तो उसे श्रावण मास में विशेष रूप से मिश्री से शिवलिंग बनाकर उसकी विधि-विधान से पूजा करना चाहिए.

Advertisement

पीतल का शिवलिंग- हिंदू मान्यता के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सावन के महीने में पीतल के शिवलिंग की पूजा-आराधना करता है तो उसकी आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं. शिव के आशीर्वाद से व्यक्ति की दरिद्रता दूर होती है.

Advertisement

चांदी का शिवलिंग- यदि किसी व्यक्ति धन-संपदा की चाह हो तो उसे श्रावण मास में विशेष रूप से चांदी से निर्मित शि​​वलिंग की पूजा करनी चाहिए.

Advertisement

Photo Credit: file photo

सोने का शिवलिंग- यदि कोई व्यक्ति सोने से बना शिवलिंग की पूजा करने का सामर्थ्य रखता है तो शिव कृपा से उसके पास हमेशा कुबेर (Lord Kuber) का खजाना भरा रहता है.

Advertisement

लोहे का शिवलिंग- यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से नहीं बन रहा है तो आपको इस सावन महीने में लोहे से बने शिवलिंग की ​विशेष पूजा और रुद्राभिषेक करना चाहिए.

पारद का शिवलिंग - सभी प्रकार के शिवलिंग में पारद शिवलिंग की विशेष महत्ता बताई गई है. हिंदू मान्यता के अनुसार जो कोई व्यक्ति् पारद से बने शिवलिंग की श्रावण मास में साधना-आराधना करता है तो उसकी सभी कामनाएं पूरी होती हैं और वह सभी सुखों को भोगता एक दिन शिवलोक को प्राप्त होता है.

शिवरात्रि पर कैसे करें महादेव की पूजा, जानें चार प्रहर की पूजा विधि, मंत्र और महत्व सिर्फ एक क्लिक में

गुड़ का शिवलिंग - यदि आप किसान हैं और आप चाहते हैं कि आपकी फसल भविष्य में खूब अच्छी और आपको खूब लाभ प्राप्त हो तो आपको श्रावण मास में गुड़ से बने शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए.

कपूर का शिवलिंग- यदि आप सावन के महीने में कपूर से बने शिवलिंग का पूजन एवं रुद्राभिषेक करते हैं तो आपको शिव कृपा से भक्ति और मुक्ति का अशीर्वाद प्राप्त होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mumbai Train Blast पर Asaduddin Owaisi का सीधा सवाल, मालेगांव का भी किया जिक्र | NDTV India