Shirdi Sai Baba Mantra: साईं बाबा खुशियों से भर देंगे झोली, गुरुवार को पूजा के दौरान पढ़ें ये मंत्र

मान्यता है कि साईं बाबा की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. गुरुवार के दिन यदि साईं बाबा के इन मंत्रों का 108 बार जाप किया जाए तो जीवन में खुशियां आती हैं और हर प्रकार के कष्ट और बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shirdi Sai Baba Mantra: गुरुवार के दिन साईं बाबा के इन मंत्रों का करें जाप
नई दिल्ली:

गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित होता है. आज के दिन साईं भक्त साईं बाबा का व्रत रखते हैं व विधि-विधान से उनकी पूजा करते हैं. इस दिन कई लोग साईं मंदिर भी जाते हैं. गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा करते समय उनका चालीसा व आरती साथ ही इन मंत्रों का जाप करना बेहद ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि साईं बाबा की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शिरडी के साईं बाबा (Shirdi Sai Baba) की जो भी मन से पूजा करता है या फिर उन्हें केवल याद करता है, वह उनकी झोली खुशियों से भर देते हैं. गुरुवार के दिन यदि साईं बाबा के इन मंत्रों का 108 बार जाप किया जाए तो जीवन में खुशियां आती हैं और हर प्रकार के कष्ट और बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

साईं बाबा के 12 मंत्र

ॐ साईं राम

ॐ साईं गुरुवाय नम:

सबका मालिक एक है

ॐ साईं देवाय नम:


Shirdi Sai Temple: महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित है साईं बाबा का ये मंदिर, आप भी कर सकते हैं दर्शन

ॐ शिर्डी देवाय नम:

ॐ समाधिदेवाय नम:

ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:

ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात

ॐ अजर अमराय नम:

 ॐ मालिकाय नम:


Shirdi Sai Baba: इस आरती के बिना अधूरी मानी जाती है साईं बाबा की पूजा

जय-जय साईं राम

ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final IND VS NZ: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला |Rohit Sharma