Navratri 2022 Griha Pravesh Niyam: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 26 सितंबर से हो चुकी है. नवरात्रि (Navratri) के नौ दिनों का समय मां दुर्गा की उपासना के लिए अत्यंत शुभ होता है. इस दौरान माता के भक्त 9 दिन तक व्रत रखकर विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना से हर मनोकामना पूरी होती है. इसके अलावा नवरात्रि के 9 दिन ग्रह प्रवेश (Navratri griha pravesh Dates) के लिए शुभ माने जाते हैं. ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि इस दौरान गृह प्रवेश (griha pravesh Puja) किया जा सकता है. इस दौरान बिना मुहूर्त देखे नए घर में प्रवेश कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि के में गृह प्रवेश की योजना बना रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों को जान लेना अच्छा रहेगा. चलिए जानते हैं कि नवरात्रि के दौरान गृह प्रवेश (griha pravesh Niyam) के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
नवरात्रि में गृह प्रवेश कैसे करें | How to griha pravesh in Navratri
किसी भी मांगलिक या शुभ कार्य में कलश का खास महत्व होता है, इसलिए नए घर में प्रवेश करते वक्त कलश को साथ रखें. साथ ही कलश में जल भरकर उसमें आम की 5 पत्तियों वाला पल्लव और जलयुक्त नारियल जरूर रखें. इसके अलावा कलश और नारियल पर लाल चंदन या कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं.
नवारात्रि के दौरान गृह प्रवेश से पहले घर के मेन गेट पर आम के पत्ते, अशोक के पत्तों के तोरण जरूर लगाएं. इसे लगाना शुभ होता है. इसके अलावा मुख्य प्रवेश द्वार पर मां लक्ष्मी के पैर के चिह्न भी बनाएं. संभव हो तो रंगोली भी बना सकते हैं.
Navratri 2022: नवरात्रि के दौरान इन चीजों को खरीदकर घर लाना होता है बेहद शुभ, मां दुर्गा हैं प्रसन्न
गृह प्रवेश के समय पूजन सामग्री के तौर पर नारियल, हल्दी, अक्षत, गुड़ इत्यादि की व्यवस्था पहले से कर लें.
गृह प्रवेश के दौरान पति-पत्नी एक साथ प्रवेश करते हैं. ऐसे में इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए. दरअसल ऐसा करना शुभ माना जाता है. गृह प्रवेश के समय पत्नी को अपना बायां पैर और पति को अपना दायां पैर पहले बढ़ाना चाहिए.
नए घर में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले भगवान गणेश का ध्यान करें और उनके मंत्रों का उच्चारण करें. इसके बाद ईशान कोण में बने पूजा घर में मंगल कलश स्थापित करें. इसके साथ ही वहां गणेश जी की मूर्ति, श्रीयंत्र और दक्षिणवर्ती शंख की स्थापना और पूजा करनी चाहिए.
नवरात्रि के दौरान गृह प्रवेश करने के बाद घर के कोने-कोने में गंगाजल और हल्दी-चावल का छिड़काव करना चाहिए. इसके अलावा दुर्गा सप्तशती और रामचरित मानस का पाठ करना या करवाना शुभ रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
राजस्थान: दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, बनाई जा रही हैं मां की मूर्तियां