इन 5 राशियों पर मंडराएगी शनि की साढ़ेसाती और शनि ढैय्या, ढाई साल करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना

Shani Dhaiyya Effects: ऐसी कुछ राशियां हैं जिनपर शनि देव का प्रभाव पड़ने वाला है. जानिए कौनसी हैं ये राशियां जिनके लिए आने वाले ढाई साल कष्टों से भरे हुए हो सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shani Sadhe Sati Effects: 29 मार्च को शनि गोचर के साथ ही साढ़े साती और ढैय्या शुरू हो जाएगी. 

Shani Dev: वैदिक ज्योतिष में शनि को ग्रहों में सबसे न्यायप्रिय और अनुभवी ग्रह होने का दर्जा दिया जाता है. मान्यतानुसार शनि देव न्याय प्रिय हैं और न्याय के देवता कहे जाते हैं. शनि देव जब एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं तो इसका अन्य राशियों (Zodiac Signs) पर भी प्रभाव देखने को मिलता है. इससे शनि की साढ़े साती और शनि ढैय्या राशियों पर पड़ती है जिसके विपरीत प्रभाव राशियों को झेलने पड़ते हैं. इस साल 29 मार्च, शनिवार के दिन शनि देव मीन राशि में गोचर (Shani Gochar) कर जाएंगे जिससे अगले ढाई सालों तक 5 राशियों के लिए मुश्किल समय शुरू जाएगा. जानिए कौनसी हैं ये राशियां जिन्हें झेलनी होगी शनि की साढ़े साती (Sadhe Sati) और शनि ढैय्या. 

Sheetala Ashtami 2025: शीतला अष्टमी पर करें ये 3 काम, मिलेगा माता का आशीर्वाद, घर आएगी खुशहाली

किन राशियों पर पड़ेगा शनि की साढ़े साती और शनि ढैय्या का प्रभाव 

सिंह राशि 

सिंह राशि (Leo) के लिए शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. इस राशि के जातकों को बीमारी और चोट लगने से बचने की जरूरत है. इसके साथ ही शत्रुओं के हावी रहने की संभावना है. धन की हानि भी हो सकती है. 

मेष राशि

शनि की साढ़े साती मेष राशि पर भी हावी रहेगी. इस राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती का पहला चरण शुरू होगा. मेष राशि के लोगों को कारोबार में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, शनि का लोहे के पाए पर रहना इस राशि के लोगों के लिए शारीरिक कष्टों का कारण बन सकता है. ये लोग खुद के ही विरोधी हो सकते हैं. 

Advertisement
धनु राशि 

धनु राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या शुरू होने जा रही है. यह ढैय्या कई तरह से कष्टदायी हो सकती है. इस राशि के जातकों को मानसिक तनाव रहेगा. इनके झगड़े और कलह बढ़ सकते हैं. खासतौर पर घर-परिवार में कलर का माहौल रहेगा. इसके साथ ही, धन की हानि होने की संभावना और सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं.

Advertisement
मीन राशि 

मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. इस राशि के लोगों के बनते काम बिगड़ सकते हैं. मीन राशि के लिए आने वाले ढाई साल मानसिक कष्ट देने वाले हो सकते हैं. करियर में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement
कुंभ राशि 

कुंभ राशि के लिए शनि की साढ़ेसाती अत्यधिक कष्टदायी नहीं रहेगी. इस राशि में शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण होगा. ऐसे में इस राशि के लिए शुरुआत कठिन लेकिन अंत अच्छा रहेगा. कुंभ राशि (Aquarius) के लोगों को सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mecca Grand Mosque में जब हुई खूनी घेराबंदी: 1979 का वो काला दिन | Siege of Mecca Explained in Hindi
Topics mentioned in this article