Shani Sade Sati: मिथुन समेत इन 5 राशि के लोग रोजाना कर सकते हैं ये कार्य, शनि के अशुभ प्रभाव से मिलेगी मुक्ति!

Shani Sade Sati: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस समय मिथुन समेत 5 राशियां शनि से प्रभावित हैं. ऐसे में कुछ कार्य करने पर शनि के प्रकोप से छुटकारा मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Shani Sade Sati: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अभी धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है.

Shani Sade Sati and Dhaiya Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस वक्त मिथुन, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की दशा चल रही है. यानी इन राशियों के लिए शनि देव शुभ स्थिति में नहीं हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन राशियों को विशेष ध्यान रखने की जरुरत है. कहा जाता है कि शनि का अशुभ प्रभाव इतना खतरनाक होता है कि लोग इसका नाम सुनकर ही कांपने लगते हैं. ज्योतिषीय मान्यताओं में शनि को शनि क्रूर और पापी ग्रह कहा गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अभी धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. वहीं मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है. साथ ही इसका सीधा असर सेहत, नौकरी और रोजगार पर देखने को मिलता है. आइए ऐसे में जानते हैं कि कि शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत पाने के लिए कौन-कौन से उपाय किए जाते हैं.

हनुमान जी की पूजा | worship of hanuman ji

शनि के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा बेहद प्रभावशाली मानी जाती है. धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की कृपा से शनि के सभी दोषों से मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ ही नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना भी शुभ होता है. कहा जाता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से प्रभु हनुमान जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी के भक्तों पर शनि का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता.

Shani Amavasya 2022: 14 साल बाद भाद्रपद में शनि अमावस्या का दुर्लभ संयोग, इस वजह से है खास

भगवान शिव की पूजा | worship of lord shiva

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव की पूजा के शनि दोष का प्रभाव कम होता है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना शिवजी को जल अर्पित करें. अगर घर में शिवलिंग है तो उसकी पूजा कर उस पर जल अर्पित करें.

शनिदेव को तेल 

ज्योतिष की मान्यता के अनुसार, शनिवार शनिदेव को समर्पित है. ऐसे में इस दिन विधिपूर्वक शनिदेव की पूजा करें और उन्हें सरसों का तेल अर्पित करें.

Mangal Rashi Parivartan 2022: वृषभ राशि में मंगल, इन 7 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, 68 दिन बेहद खास!

Advertisement

जरूरतमंद की मदद करें

मान्यता है कि शनिदेव ऐसे लोगों पर प्रसन्न रहते हैं जो जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करते हैं. शनि दोषों से मुक्ति के लिए अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों के बीच दान करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh: उफान पर Beas River, 24 घंटे में 7 मौतें, Chandigarh-Manali Highway का हिस्सा टूटा