Shani Vakri 2022: कुंभ राशि में शुरू हुई शनि की उल्टी चाल, इन 3 राशियों के आएंगे अच्छे दिन, इनके जीवन में होगा बड़ा बदलाव

Shani Vakri 2022: ज्योतिष के मुताबिक शनि देव कुंभ राशि में वक्री हुए हैं. शनि देव की उल्टी चाल का असर सभी राशियों पर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Shani Vakri 2022: शनि देव कुंभ राशि में वक्री हुए हैं.

Shani Vakri 2022: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को खास महत्व दिया जाता है. आमतौर पर शनि (Shani) को कर्मफल दाता कहा जाता है. शनि जब कभी भी राशि बदलते हैं या वक्री (Shani Vakri) अवस्था में होते हैं तो उसके असर राशिचक्र की सभी राशियों पर पड़ता है. शनि देव 5 जून को कुभ राशि में वक्री हुए हैं. शनि की उल्टी चाल आगामी 23 अक्टूबर तक रहेगी. ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक शनि की वक्री चाल मेष, कन्या और धनु राशि वालों के लिए शुभ साबित होने वाला है, वहीं वृषभ, मिथुन, सिंह और तुला राशि वालों को मिलाजुला असर देखने को मिलेगा. इसके अलावा कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को सावधान रहना होगा. ऐसे में जानते हैं कि शनि की व्रकी का किन राशियों पर क्या असर पड़ेगा.

मेष (Aries)- शनि के व्रकी का लाभ मिल सकता है. शनि व्रकी की अवधि में जॉब और बिजनेस में सफलता मिल सकती है. आवश्यक कार्य पूरे होंगे. नौकरी की तलाश करने वालों को लाभ प्राप्त हो सकता है. किसी संपत्ति से लाभ मिल सकता है.  

वृषभ (Taurus)- शनि वक्री का मिलाजुला असर देखने को मलेगा. इस दौरान यात्रा करनी पड़ सकती है. नौकरी करने वालों को जीवन में अच्छा बदलाव देखने को मिल सकता है. आमदनी बढ़ सकती है. कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. 

Advertisement

मिथुन (Gemini)- विवादों के छुटकारा मिल सकता है. दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है. हालांकि यात्रा लाभकारी साबित हो सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े काम बनेंगे. सेहत के प्रति सावधान रहना होगा. 

Advertisement

कर्क (Cancer)- आलस्य की वजह के काम समय पर पूरा नहीं होगा. नौकरी और व्यापार से जुड़े मसलों पर कोई भी फैसला सोच समझकर लेना होगा. जरूरी कार्यों में देरी हो सकती है. फिजूलखर्च बढ़ सकता है. 

Advertisement

सिंह (Leo)- धन को लेकर सचेत रहना होगा. नौकरी में कार्यस्थल पर काम का बोझ बढ़ सकता है. हालांकि मेहनत का लाभ मिलेगा. शत्रुओं की वजह से मानसिक तनाव हो सकता है.  

Advertisement

कन्या (Virgo)- व्यापार में आर्थिक प्रगति हो सकती है. नौकरी में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक मामलों में परेशानी हो सकती है. बिजनेस को लेकर कोई भी फैसला सोच समझकर लेना होगा. मां-पिता की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. 

तुला (Libra)- बिजनेस में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. व्यापार के सिलसिले में दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. भाई बहनों से मनमुटाव हो सकता है. पेट और स्किन संबंधी रोग परेशान कर  सकते हैं. 

वृश्चिक (Scorpio)- बिजनेस में रुकावटें आ सकती हैं. शनि वक्री के दौरान भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. मांगलिक कार्यों में खर्च बढ़ सकते हैं. सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है. जॉब और बिजनेस में नुकसान हो सकता है. 

धनु (Sagittarius)- आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अच्छे से विचार कर लें. पिता से आर्थिक सहयोग मिल सकता है. प्रॉपर्टी के मामले में किस्मत का साथ मिलेगा. नौकरी की तलाश में देरी हो सकती है. 

मकर (Capricorn)- सेहत बिगड़ सकती है. हड्डियों के रोग परेशान कर सकते हैं. लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. नौकरी में परिवर्तन का योग बन सकता है. निवेश सोच समझकर करना होगा. आर्थिक मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विवाद हो सकता है. सावधान रहना होगा. 

कुंभ (Aquarius)- शनि वक्री सेहत के मामले में अच्छा नहीं है. लाइफ पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है. वाणी में संयम रखना होगा. इस दौरान खर्च बढ़ सकता है. कोई भी निर्णय सोच समझकर लेना होगा.  

मीन (Pisces)- काम में बदलाव हो सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहना होगा. नौकरी में परिवर्तन का अवसर मिलेगा. कर्यक्षेत्र में सहयोग का अभाव नजर आएगा. बिजनेस में बाधा उत्पन्न हो सकती है. निर्णय क्षमता कम हो सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article