Shani Margi 2024: सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल चलने वाले शनि का परिवर्तन बेहद प्रभावशाली माना जाता है. शनि (Shani) किसी एक राशि में करीब ढाई साल रहने के बाद दूसरी राशि में गोचर करते हैं. अभी शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर हैं और 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे हैं. जहां 29 मार्च 2025 तक रहेंगे. इसके बाद कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इससे कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती ( Shani ki Sade Saati) और ढैय्या समाप्त हो जाएगी, जबकि कुछ राशि वालों पर इसकी शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं शनि के मार्गी होने से किन राशि वालों (zodiac sign) के जीवन में खुशियां आएंगी और किसकी टेंशन बढ़ने वाली है.
1. कर्क राशि
मार्च 2025 तक कर्क राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या का असर रहेगा. ऐसे में परिवार में क्लेश हो सकता है. नौकरी या बिजनेस के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है. कामकाज को लेकर कई परेशानियां आ सकती हैं. बनते काम भी अधूरे रह सकते हैं. धैर्य के साथ किसी गंभीर मामले को सुलझाएं. शनि की राशि परिवर्तन के बाद इससे छुटकारा मिल जाएगा.
2. वृश्चिक राशि
मीन राशि में शनि का गोचर होने तक आपके जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. छोटी-मोटी परेशानि आती रहेंगी. मार्च 2025 के बाद शनि का गोचर होने के बाद वृश्चिक राशि से शनि की ढैय्या खत्म हो जाएगी. इससे पहले तक कई तरह की आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं.
3. मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए शनि पहले और दूसरे भाव के स्वामी हैं. 29 मार्च 2025 तक शनि कुंभ राशि में आपके लिए दूसरे भाव में ही रहने वाले हैं. कुंडली का दूसरा भाव धन से जुड़ा है, ऐसे में कई दिक्कतें आ सकती हैं. बेवजह के खर्चे बढ़ जाएंगे. हालांकि, आय के नए सोर्स भी मिल सकते हैं. आप पर चल रही शनि की साढ़ेसाती का ये आखिरी चरण है.
4. कुंभ राशि
शनि कर्म फलदाता हैं, जो आपके पहले और 12वें भाव के स्वामी हैं. 2025 में राशि परिवर्तन से पहले इसी भाव में रहेंगे. 15 नवंबर 2024 को शनि मार्गी हो रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि वालों के लिए इसका प्रभाव मिलाजुला रहने वाला है. सेहत से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं. आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. शनि जैसे ही कुंभ राशि से मीन राशि में जाएंगे, काम में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी, जीवन खुशहाल हो जाएगा. मार्च 2025 से पहले तक इस राशि के जातकों को नौकरी और बिजनेस में कई परेशानियां आती रहेंगी.
5. मीन
मीन राशि के जातकों के लिए शनि 11वें और 12वें भाव के स्वामी हैं. शनि का मार्गी होना इस राशि वालों के लिए भी मिला-जुला रहने वाला है. इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती जारी है. नौकरी और बिजनेस में भाग्य का साथ कम मिलेगा, कोर्ट-कचहरी के मामले आपकी परेशानी बढ़ा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)