Shani dev 2023 तक इन 3 राशियों पर रहेंगे मेहरबान, यहां जानिए उनके नाम

Shani dev transit : जिसपर शनि की कृपा होती है वह सभी कष्टों से मुक्त हो जाता है जीवन में खुशियां ही खुशियां होती हैं. ऐसे ही कृपा शनि देव 16 जनवरी 2023 तक तीन राशियों पर बरसाने वाली है, जो इस प्रकार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shani dev 2023 तक वृष, वृश्चिक और मीन राशि पर अपनी कृपा बरसाएंगे.

Shani dev Impact of Zodiac : शनि देव ऐसे हैं जो कर्म के अनुसार व्यक्ति को फल देते हैं. वह ऐसे देवता हैं जो किसी की किस्मत बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी. इसलिए अगर किसी की कुंडली (shani dev transit 2022) में शनि दोष होता है तो वह उसको खत्म करने के लिए कई उपाय करता है. लेकिन जिसपर शनि की कृपा होती है वह सभी कष्टों से मुक्त हो जाता है जीवन में खुशियां ही खुशियां होती हैं. ऐसे ही कृपा शनि देव 16 जनवरी 2023 तक तीन राशियों पर बरसाने वाली है, जो इस प्रकार हैं.

शनि देव की इन राशियों पर रहेगी कृपा

- जहां शनिदेव का कुप्रभाव बनते काम को बिगाड़ देता है. वहीं, इनका शुभ प्रभाव सोए होए भाग्य को जगाने का काम करते हैं. 16 जनवरी तक वृष, वृश्चिक और मीन राशि पर शनिदेव का आशीर्वाद बना रहेगा. ये राशि वाले इस समय जो भी काम करेंगे उसमें सफलता ही मिलेगी.

- वृष राशि वालों को इस दौरान परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. अगर वह गाड़ी और मकान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह समय शुभ होगा. जो लोग पठन-पाठन के कार्य से जुड़े हैं उनके लिए शुभ अवसर हैं.

- वृश्चिक राशि पर इस समय शनिदेव की विशेष कृपा रहेगी. वह इस दौरान कोई भी कार्य करेंगे सफलता ही मिलेगी. ऐसे में जो भी आपने बड़े कार्य करने की सोची है उसे इस शुभ समय में कर डालिए. 

- वहीं, मीन राशि वालों के लिए भी यह समय बहुत अच्छो होने वाला है. धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं. आपके समाजिक मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ात्तरी होगी.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

मानसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​


 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article