Shani Dev Upay in Navratri 2022: हनुमान जी की पूजा से शनि देव की नाराजगी कम होती है. जिसके परिणामस्वरूप शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या (Shani Sadhesati and Dhaiya) से भी बहुत हद तक राहत मिलती है. पौराणिक मान्यता है कि एक बार शनि देव (Shani Dev) ने हनुमान जो को वचन दिया था कि वे उन्हें भक्तों को कष्ट नहीं देंगे. यही कारण है कि शनिवार और मंगलवार के दिन शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए लोग हनुमान जी की उपासना करते हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा से शनि देव धीरे-धीरे शांत होने लगते हैं. अगर आप भी शनि की पीड़ा से परेशान हैं तो आइए जानते हैं कि शनिवार के दिन किस प्रकार शनि देव को प्रसन्न करें. साथ ही इस दिन किन उपायों शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जैसी परेशानियों के मुक्ति मिल सकती है.
अशुभ शनि के लक्षण क्या हैं
ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार जब शनि देव किसी पर नाराज होते हैं तो उसे कुछ लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं. इन लक्षणों के आसानी से शनि देव की नाराजगी का पता लगाया जा सकता है. शनि देव जब नाराज होते हैं तो लोगों को ये परेशानियां होने लगती हैं.
- मन में अनावश्यक भय बना रहना
- किसी भी काम में मन ना लगना.
- नौकरी में किसी एक स्थान पर टिक कर ना रहना.
- जॉब में अचानक परिवर्तन.
- वैवाहिक जीवन में कलह.
- पिता से मनमुटाव और विवाद.
- रोग का विलंब से पता चलना.
- शादी में रुकावटें.
- लव लाइफ में ब्रेकअप.
नवरात्रि में ऐसे करें शनि देव को प्रसन्न
शनि देव की कृपा पाने और शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए नवरात्रि का शनिवार खास माना जा रहा है. ऐसे में इस दिन कुछ उपाय करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिल सकती है.
- शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- साथ ही दुर्गा चालीसा का भी पाठ करना बेहतर रहेगा.
- शनिवार को शनि के मांत्रों का जाप करें.
- मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना करें.
- कन्याओं के उपहार भेंट करें.
- मां कात्यायनी की विधिवत पूजा करें.
इन राशियों पर चल रही है शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या | Shani Sade Sati and Dhaiya
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस वक्त मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. वहीं धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. ऐसे में इन राशयों से संबंधित जातक शनिवार को यानी नवरात्रि के छठे दिन खास उपाय कर सकते हैं.
Navratri 2022: खुद के घर का देख रहे हैं सपना, जानें नवरात्रि में क्या कर सकते हैं उपाय
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
राजस्थान: दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, बनाई जा रही हैं मां की मूर्तियां