Shani Dev: ज्योतिषी के अनुसार 29 अप्रैल को शनि करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए किस राशि पर क्या होगा असर

Shani Dev: शनि देव के प्रकोप से व्यक्ति जितना दूर रह सके उसके लिए उतना अच्छा है. माना जा रहा है कि आने वाली 29 अप्रैल को शनि देव इन राशियों में गोचर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Shani Dev अगले महीने करने जा रहे हैं इन राशियों में गोचर.

Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार ये माना जाता है कि किसी भी एक ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर किसी न किसी रूप में पड़ता है. ऐसे में जब शनि राशि परिवर्तन या फिर गोचर करते हैं तो उसका प्रभाव भी सभी 12 राशियों के जातकों पर माना जाता है. मान्यता है कि शनि देव कर्म फल दाता हैं और उन्हें न्याय का देवता भी माना जाता है. कहते हैं कि शनि देव (shani Dev) इंसान के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं और उसके अनुसार फल देते हैं.


 ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के मुताबिक, आगामी 29 अप्रैल को शनि देव करीब 30 सालों के बाद अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं. ज्योतिष बताते हैं कि शनि के इस गोचर का असर कई सारी राशियों पर दिख सकता है. आइए जानते हैं किन-किन राशियों पर इस गोचर का प्रभाव पड़ सकता है.

इन राशियों पर शनि की ढैय्या


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि शनि देव के कुंभ राशि में गोचर करने पर दो राशियों पर शनि की ढैय्या (shani ki dhaiyya) का असर दिख सकता है. माना जा रहा है कि कर्क और वृश्चिक राशि वाले जातकों पर ढैय्या शुरू हो सकती है जोकि 12 जुलाई तक रहने की संभावना है.

Advertisement

इन राशियों पर भी होगा असर

ज्योतिष के अनुसार बताया जा रहा है कि 12 जुलाई से शनि वक्री अवस्था में एक बार फिर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. मकर राशि में प्रवेश होने पर मिथुन और तुला राशि के जातकों को शनि की ढैय्या का प्रभाव झेलना पड़ सकता है. वहीं माना जा रहा है कि 17 जनवरी 2023 तक इन्हें इस प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है.

 

Advertisement
इन राशियों पर साढ़ेसाती का प्रभाव

ज्योतिष के अनुसार 29 अप्रैल को शनि के कुंभ राशि में प्रवेश कर जाने पर मीन राशि पर साढ़ेसाती (Sade Sati) शुरू हो सकती है. वहीं बताया जा रहा है कि मकर राशि के जातकों पर इसका आखिरी चरण शुरू हो सकता है और कुंभ राशि के जातकों का दूसरा चरण शुरू हो सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन राशि के जातकों को शारीरिक कष्ट उठाने पड़ सकते हैं, कुछ काम भी बन-बिगड़ सकते हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Indus Water Treaty स्थगित करने के फैसले पर सवाल उठाने वाले Naresh Tikait को Shivraj Singh की खरी-खरी
Topics mentioned in this article