Shani Dev: शनिदेव को बेहद प्रिय है यह एक फूल, शनिवार को चढ़ाने पर शनि दोष से मिल सकती है मुक्ति!

Shani Dev: शनिवार, शनिदेव को समर्पित माना गया है. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें उनकी पसंद का फूल अर्पित कर सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि की पीड़ा कम होती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shani Dev: शनि देव को यह एक फूल बेहद प्रिय है. मान्यता है इसे चढ़ाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

Shani Dev Favorite Flower: हिंदू धर्म में शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता और कर्म फलदाता कहा जाता है. माना जाता है कि ये हर व्यक्ति को उसके कर्म के मुताबिक फल देते हैं. मान्यता है जो लोग अच्छे कर्म करते हैं, उन्हें शुभ और जो बुरे कर्म करते हैं उन्हें अशुभ फल की प्राप्ति होती है. शनि देव के प्रकोप से न सिर्फ मानव, बल्कि देवता भी डरते हैं. यही कारण है कि लोग चाहते हैं कि उन पर शनि देव की कृपा बनी रहे. शनिवार (Saturday) का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन शनि देव की पूजा (Shani Dev Puja) के लिए उत्तम समय सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद का है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, अगर शनिवार को विधि-विधान से पूजा कर उन्हें उनके प्रिय फूल अर्पित (Shani Dev Favorite Flower)किए जाएं तो वे प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं कि शनिवार कौन का फूल अर्पित करना शुभ होता है.

शनि देव को कैसे करें प्रसन्न | How to please to Shani Dev

ज्योतिष शास्त्र की मान्यतानुसार, शनि की क्रूर दृष्टि, साढ़ेसाती, और महादशा-अंतर्दशा व्यक्ति को तबाह कर सकता है. यही वजह है कि हर कोई चाहता है कि उसे शनि देव की कृपा प्राप्त होती रहे. कुछ विशेष उपाय से शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है. 

शनिवार को शनि देव को उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित करने से शनि की पीड़ा से राहत मिलती है. कहा जाता है कि शनिदेव को आक के फूल बेहद प्रिय हैं. ऐसे में पूजा से समय अगर शनिदेव को आक के फूल अर्पित किए जाएं तो वे प्रसन्न होकर किस्मत चमका सकते हैं. ऐसे में पूजा के वक्त शनि देव को आक का फूल जरूर चढ़ाएं.

Advertisement

Ganesh Chaturthi 2022: ज्योतिष के अनुसार इन 3 राशियों पर हमेशा कृपा बरसाते हैं गणपति, नहीं आती किसी काम में बाधा

Advertisement

शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव के सामने सरसों के तेल का दीया जरूर जलाएं. अगर संभव हो तो इस किन छाया दान भी कर सकते हैं, इससे भी शनि की पीड़ा सा राहत मिलती है. छाया दान के लिए एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें एक सिक्का डाल दें. इसके बाद उसमें अपना चेहरा देखकर उसे कटोरी समेत किसी को दान में दे दें. 

Advertisement

धार्मिक मान्यता है कि हनुमान भक्त को शनि देव कष्ट नहीं देते हैं. ऐसे में शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें. साथ ही इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करें. जिससे शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

Advertisement

Transit 2022: शनि, गुरु और सूर्य अपनी स्वराशि में हैं विराजमान, इसके प्रभाव से इन 3 राशियों को हो सकता है लाभ!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy के कचरे के खिलाफ Pithampur में हंगामा, 2 युवकों ने खुद पर लगाई आग | MP News
Topics mentioned in this article