इस दिन कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं शनि देव, जानिए किन राशियों के लिए शुभ रहेगा यह समय

Saturn Transit: शनि फरवरी में कुंभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं. शनि इस समय कमजोर अवस्था में रहेंगे लेकिन कुछ खास राशियों के लिए शनि के अस्त होने के ये दिन काफी भाग्यशाली साबित हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shani Ast: यहां जानिए शनि अस्त होने पर किन जातकों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.

Saturn Transit: वैदिक ज्योतिष में शनिदेव को कलियुग का न्यायाधीश कहा गया है जो कर्मफल के आधार पर फल देते हैं. शनिदेव जातक को उसके कर्म के लिहाज से फल देते हैं. मान्यता है कि शनिदेव की कृपा हो जाए तो जातक रंक से राजा बन जाता है और अगर शनिदेव (Shani Dev) की तीखी दृष्टि पड़ जाए तो राजा को भी रंक बनते देर नहीं लगती है. धीमी गति से चलने वाले शनि समय-समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं. इस साल होली से कुछ समय पहले शनि कुंभ राशि (Aquarius) में अस्त होने वाले हैं. शनि का कुंभ राशि में अस्त होना कुछ राशियों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. इस साल 28 फरवरी, शुक्रवार के दिन शनि अस्त हो जाएंगे. चलिए जानते हैं कि शनि किस दिन कुंभ राशि में अस्त होंगे और इसका किन-किन राशियों पर अच्छा असर पड़ेगा.

कब रखा जाएगा फाल्गुन माह का पहला प्रदोष व्रत, जानिए इस दिन बन रहे खास योग के बारे में

शनि अस्त के प्रभाव | Shani Ast Effects

मेष राशि

शनि मेष राशि के ग्यारहवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं. इस राशि के जातकों के लिए शनि का अस्त काफी शुभ साबित होने जा रहा है. इस दौरान मेष राशि के जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी. लंबे वक्त से रुके हुए कई जरूरी काम पूरे हो सकते हैं. आर्थिक लाभ होगा और जातक बचत करने में भी कामयाब होगा. करियर की बात करें तो इस दौरान नौकरी और व्यवसाय में लाभ होगा. करियर में जातक को भाग्य का जमकर साथ मिलेगा. मेष राशि के जातक इस दौरान खूब यात्राएं करेंगे. हालांकि जीवनसाथी के साथ कुछ अनबन हो सकती है. रिश्तों के मसले पर सोच संभलकर बात करनी होगी.

कर्क राशि  

शनि कर्क राशि के आठवें भाव में अस्त होंगे. ऐसे में शनि (Saturn) का अस्त होना इस राशि के जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आने वाला है. इन जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में सक्सेस मिलेगी. पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा और कहीं से अचानक धन लाभ भी हो सकता है. इस दौरान दांपत्य और पारिवारिक जीवन में प्रेम और स्नेह बढ़ेगा और अच्छा समय बीतेगा. नौकरी और व्यापार में सब कुछ सामान्य बना रहेगा. इस दौरान व्यापार के क्षेत्र में किए गए काम और बदलाव आगे जाकर आपके लिए कामयाबी का कारण बन सकते हैं. धन की बचत कर पाएंगे और आस-पास सकारात्मक माहौल बना रहेगा.

धनु राशि 

शनि धनु राशि के तीसरे भाव में अस्त होने जा रहे हैं और इस लिहाज से ये दिन धनु राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने जा रहे हैं. नौकरी और व्यापार में सफलता मिलेगी. आप जो भी काम करेंगे, उसमें प्रशंसा पाएंगे. परिवार में अच्छा माहौल रहेगा और भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. नौकरी करने वालों को बोनस या इंसेंटिव का भी तोहफा मिल सकता है. नौकरी में आपके काम की तारीफ की जाएगी और आगे जाकर इसका फायदा मिलेगा. बिजनेस के क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए प्रयास फलीभूत होंगे. इस दौरान कामकाज के चलते लंबी दूरी का सफर करना पड़ सकता है. आय में इजाफा होगा और धन की अच्छी खासी बचत करने में भी कामयाब होंगे. इस दौरान सेहत भी चकाचक रहेगी और दिल आत्मविश्वास से भरपूर बना रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Match: रणभूमि से रनभूमि तक भारत VS पाकिस्तान, बंट गया देश! | Asia Cup 2025
Topics mentioned in this article